Thursday, Jun 01, 2023
-->
threatened-to-make-obscene-video-on-whatsapp-call-girl-recovers-from-elderly

व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने की दी धमकी, युवती ने बुजुर्ग से की वसूली 

  • Updated on 5/11/2022

व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने की दी धमकी, युवती ने बुजुर्ग से की वसूली 
 

नई दिल्ली, 11 मई (नवोदय टाइम्स): शाहदरा के विवेक विहार थाना इलाके में एक बुजुर्ग को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिये सेक्सटार्शन का शिकार बना लिया गया। बदमाशों ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर एक लाख से अधिक रुपये हड़प लिए। पीड़ित बुजुर्ग ने शाहदरा साइबर सेल थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकयत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। 

जनकारी के अनुसार विवेक विहार निवासी 64 वर्षीय पीड़ित बुजुर्ग के ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि गत माह उनके व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही एक युवती दिखाई दी उसने कॉल कन्क्ट होते ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिये। बुजुर्ग के अनुसार उन्होंने तुरंत कॉल काट दी।

कुछ ही देर बाद उनके पास फिर अंजान नंबर से फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि उनका युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया गया है। बदमाश वीडियो वायरल कर उन्हे बदनाम करने की  धमकी देने लगे उन्होंने फोन काट दिया।
 कुछ देर बाद फिर से फोन  आया और कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच व साइबर सेल का पुलिसकर्मी बता कहा कि एक युवती उनके खिलाफ केस दर्ज कराने आई है। उन्होंने मामले को निपटाने के लिए रुपये मांगे।

अश्लील वीडियो बदनामी और फिर पुलिस तक बात पहुंचने की बात से बुजुर्ग डर गए जिसके चलते उन्होंने बदमाशों के बताए बैंक खाते में रुपये भेज दिए। लेकिन उसके बाद भी आरोपी उन्हें लगातार वीडियो वारयल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। बदमाशों ने कई बार में उनसे एक लाख से अधिक वसूल कर लिये,

आखिर कार बदमाशों की धमकियों से परेशान होकर  पीड़ित बुजुर्ग ने शाहदरा जिला के साइबर सेल थाने में शिकायत दी। पुलिस मोबाइल नंबर व बैंक खाते के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.