Thursday, Mar 30, 2023
-->
threatening to behead mahamandaleshwar in the name of lawrence bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से महामंडलेश्वर को गर्दन काटने की धमकी, 4 बार कॉल, 4 दिन का अलटीमेटम

  • Updated on 6/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फंसे हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अब महंत नरसिंहानंद सरस्वती को हत्या की धमकी मिली है। कुछ माह पहले धर्म संसद में विवादित बयानबाजी के कारण महंत सरस्वती एकाएक सुर्खियों में आ गए थे।

महंत नरसिंहानंद को धमकी
4 अलग-अलग नंबरों से फोन कर कॉलर ने कहा है कि 4 दिन के भीतर महंत की गर्दन काट दी जाएगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक नंबर विदेश का और 3 नंबर भारत के निकले हैं। संबंधित नंबरों की जांच हो रही है। डासना देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत नरसिंहानंद सरस्वती को एक बार फिर धमकी मिली है।

कॉलर बोला, मैं लॉरेंस का गुर्गा
इस बार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन कर कॉलर ने खुद का परिचय बिश्नोई के गुर्गे के तौर पर दिया। पुलिस ने बताया कि यह मामला वीरवार की दोपहर लगभग 3 बजे का है। महंत सरस्वती को सिलसिलेवार ढंग से 4 अलग-अलग नंबरों से कॉल की गई।

पुलिस से शिकायत, विचेना शुरू
हर बार कॉलर ने उन्हें धमकी दी कि 4 दिन के भीतर तुम्हारी गर्दन काटकर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद महंत ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस को चारों नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके पहले भी नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। उधर, एएसपी एवं सीओ सदर आकाश पटेल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एक नंबर विदेश, 3 देश के निकले
जांच में पता चला है कि एक नंबर विदेश का और 3 भारत के हैं। सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर डिटेल खंगाली जा रही है। इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। महंत की सुरक्षा में पहले से कुछ जवान तैनात हैं। जिन्हें ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मंदिर में नजरबंद किए गए महंत
महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने 17 जून को जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद जाने का ऐलान कर रखा है। इसके मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने महामंडलेश्वर सरस्वती से वार्ता कर उन्हें मंदिर में नजरबंद कर दिया गया है। एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि मंदिर के भीतर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.