Friday, Mar 31, 2023
-->
Threatening to kill female YouTuber by chasing him till Haridwar

महिला यू-ट्यूबर का हरिद्वार तक पीछा कर हत्या करने की धमकी, गर्लफ्रेंड संग युवक की मनमानी

  • Updated on 7/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। महिला यू-ट्यूबर की अस्मत और जान दोनों खतरे में हैं। सिरफिरे युवक की बेजां हरकतों के कारण वह तनाव में आकर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। आरोपी जब तब फोन कर आपत्तिजनक बातें कर जान से मारने की धमकी देता है। यू-ट्यूबर का पीछा करते-करते वह हरिद्वार तक पहुंच गया था। 

तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी व उसकी महिला मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में यू-ट्यूबर सपरिवार रहती है। वह यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। वीडियो बनाने के सिलसिले में वह अलग-अलग स्थानों पर जाती है। 

युवक अभि जाट निवासी मुरादनगर पर यू-ट्यूबर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती को पिछले एक साल से बेवजह परेशान किया जा रहा है। आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। युवती के चरित्र पर भी वह सवाल उठाता है। 

यही नहीं पीड़िता का पीछा करते-करते आरोपी हरिद्वार तक पहुंच गया था। वहां से आरोपी ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों तक को फोन कर धमकी दे डाली थी। हरिद्वार में जैसे-तैसे उसे अपनी हिफाजत करनी पड़ी थी। यू-ट्यूबर पर मिलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

त्रस्त यू-ट्यूबर की शिकायत पर पुलिस ने अभि जाट और उसकी महिला मित्र के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है। एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने बताया कि महिला यू-ट्यूबर से एक युवती रंजिश मानती है। 

आरोप है कि युवती के इशारे पर युवक उसे परेशान करता आ रहा है। आरोपी के कारनामों से पीड़िता को अपनी जान पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। वह फिलहाल अकेले बाहर निकलने से भी कतरा रही है। 


 

comments

.
.
.
.
.