Thursday, Jun 01, 2023
-->
three-accused-arrested-for-trying-to-steal-by-entering-farmer-s-leader-s-house

किसान नेता के घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

  • Updated on 12/27/2022

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 3 पुलिस ने किसान नेता के घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी घरों व पीजी में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
एडीसीपी साद मिया खान ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर 70 पार्क के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चोरी की पहचान फरदीन,अरबाज व अब्दुल रहमान निवासी भजनपुरा दिल्ली हुई है। इनके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। एडीसीपी ने बताया कि ये तीनों चोरी करने के उद्देश्य से 21 दिसम्बर को सुखवीर खलीफा के घर में घुसे थे। पीछा करने पर ये लोग वहां से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश गाजियाबाद, नोएडा के पीजी एवं घरों में चोरी करते थे। इनमें से फरदीन बाइक को स्टार्ट कर पीजी या घरों के बाहर खड़ा रहता था और अरबाज व अब्दुल रहमान पीजी या घरों में जाकर लैपटॉप,मोबाइल वगैरह सामान चोरी करता था। आरोपियों ने 12 दिसम्बर को बहलोलपुर में पीजी से मोबाइल चोरी करना भी स्वीकार किया है। जिसके संबंध में थाना सेक्टर 63 में मुकदमा दर्ज है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। इसके बाद सुखवीर खलीफा के घर की भी सीसीटीवी फुटेज सामने आई। जिसके आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.