Saturday, Mar 25, 2023
-->
three miscreants of lifafa gang arrested for giving lift to more than one thousand people

एक हजार से अधिक लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले लिफाफा गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली (जुनेद अख्तर): दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस 1 पुलिस ने मंगलवार रात सेक्टर-14ए से लिफाफा गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाते थे। फिर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें डरा धमकाकर लूटपाट करते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह पिछले करीब 9 सालों से लूटपाट कर रहे हैं। अब तक एक हजार से अधिक लोगों को लिफ्ट देकर लूट चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे, तीन कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट लगी कार, दो वॉकी टॉकी, पीले लिफाफे, रबड़ और गोंद बरामद किया है।
नोएडा जोन एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस ने मंगलवार रात सेक्टर-14ए से लिफाफा गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर दिल्ली, कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इंदर निवासी त्रिलोकपुरी और रोशन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह नोएडा में अलग-अलग जगह अपनी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर खड़े होते थे। वह बिहार, पूर्वांचल सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठाते थे। कुछ दूरी पर चलने के बाद आरोपी तमंचे के बल पर पीडि़तों को डरा धमकाकर उनसे नकदी सहित अन्य सामान लूट लेते थे। फिर पीडि़त को सुनसान जगह छोडक़र फरार हो जाते थे।
लिफ्ट देने बाद खुद को बताते थे पुलिस और क्राइम ब्रांच का अधिकारी 
तमंचा दिखाकर लूटपाट करने के अलावा गिरोह अन्य तरीकों से भी पीडि़तों का सामान हड़प लेते थे। वह लिफ्ट देने के बाद खुद को पुलिस और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते थे। फिर पीडि़त से एक लिफाफे में उनके पैसे, गहने, डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान रखवा लेते थे। पीडि़त को भरोसे में लेने के लिए आरोपी अपने पास रखे वॉकी/टॉकी जैसे मोबाइल से पुलिस के आरटी सेट की रिकॉर्डिंग सुनाते थे। इससे पीडि़त को भरोसा हो जाता था कि वह पुलिस के अधिकारी हैं। इस तरह पीडि़तों से उनका सारा सामान हड़प लेते थे।
एनसीआर, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ के अलावा विभिन्न राज्यों में की वारदात 
पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने एनसीआर के अलावा गोरखपुर एयरपोर्ट के पास भी कई वारदात की हैं। वह गोरखपुर एयरपोर्ट से लोगों को लिफ्ट देकर वारदात करते थे। इनके खिलाफ गोरखपुर में कैंट थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने पूरे एनसीआर के अलावा बिहार, गोरखपुर, बलिया, लखनऊ के अलावा विभिन्न राज्यों में भी वारदात की हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड कमल उर्फ सोनू उर्फ अली उर्फ इंदर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13, रोशन पर 13 और प्रेम पर दो केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.