पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए रिक्शा चालक की आंख में सुआ घोंपा
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ई-रिक्शा चालक की आंख में सुआ घोंपकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी अपने एक साथी के साथ फरार हो गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दो हमलावरोें को पकड़कर पिटाई कर दी। उधर घायल ई-रिक्शा चालक को घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हमलावरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अभी इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।
पश्चिमी जिला पुलिस डीसीपी उर्विजा गोयल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक नाबालिग है जबकि दूसरे की पहचान निलोठी निवासी अनुज के रूप में हुई है। वीरवार शाम सात बजे पुलिस को गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल से एक युवक की आंख में सुआ घोंपे जाने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक का नाम बबलू है। बबलू बयान देने की स्थित में नहीं थे। बबलू रोहिणी इलाके में चौकीदारी करता है और दिन मेंं वह राजौरी गार्डन में ई-रिक्शा चलाता है। वीरवार शाम बबलू राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा से टैगोर गार्डन झुग्गी की ओर जा रहा था। चौक पर बबलू ने ई-रिक्शा रोक दिया और दोस्तों से बात करने लगा। इसी दौरान इलाके का रहने वाला सोहन ठाकुर अपने दोस्तों के साथ वहां आया और बबलू के साथ मारपीट करने लगा। सोहन ने बबलू की आंख में सुआ घोंप दिया और अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया। लेकिन लोगों ने सोहन के साथ हमला करने आए अनुज और उसके नाबालिग दोस्त को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जांच के बाद पता चला कि सोहन नशे का आदी है और कोई काम नहीं करता है। साथ ही कुछ समय पूर्व सोहन की पत्नी ने बबलू के खिलाफ छेड़छाड़ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। दोनों के बीच पहले भी मारपीट हो चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही हमला करने के सही कारणों का पता चल पाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की हाई कोर्ट के 6 न्यायाधीशों के...
महबूबा ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से लगाई मारी गई टीवी अभिनेत्री के...
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में...
Drugs on cruise case: आर्यन खान को NCB की क्लीन चिट, नहीं मिला कोई...
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, NC का बीजेपी पर वार- 'कीमत विपक्ष...
ड्रोन महोत्सव में बोले PM मोदी- 2014 से पहले के शासन में प्रौद्योगिकी...
J&K: TV एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दो आतंकी सहित चार को सुरक्षा बलों...
गोवाः ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाला पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
कुत्ते की सैर के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली कराने वाले IAS...
अब अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, ASI से सर्वेक्षण की...