नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली एयरपोर्ट पर वीरवार शाम विमान में बम की कॉल कर हडक़ंप मचाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ब्रिटिश एयरवेज का ट्रेनी टिकट एजेंट है। उस एजेंट ने यह हॉक्स कॉल इसलिए किया क्योंकि उसके बचपन के दो दोस्तों की गर्लफ्रेंड स्पाइसजेट एयरलाइंस से सफर करने वाली थी और दोनों उसके साथ और समय व्यतीत करना चाहते थे।
उनके ही उकसाने पर विमान के प्रस्थान में देरी करवाने के लिए आरोपी ने यह हॉक्स कॉल कर दी। पुलिस ने कॉल मिलते ही कॉल किए गए नंबर को ट्रैक कर आरोपी 24 वर्षीय अभिनव प्रकाश को सेक्टर 22 द्वारका स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे कुणाल सहरावत और राकेश उर्फ बंटी की तलाश कर रही है, जो इस झूठी जानकारी देने में शामिल थे।
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि वीरवार शाम 7.07 बजे स्पाइस जेट्स एयरलाइन के कंट्रोल सेंटर में अज्ञात नंबर से कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि फ्लाइट संख्या एसजी-8938 में बम है। दिल्ली से पुणे के लिए रात 09.30 बजे प्रस्थान करने वाली थी।
सूचना तुरंत सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को दी गई और इसे आगे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गया। कॉल की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकॉल के तहत इसे विशिष्ट श्रेणी में रखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई में जुट गई।
इस विमान से 182 यात्री और क्रू के सदस्यों को पुणे के लिए उड़ान भरनी थी। पर फोन आने के बाद यात्रियों के समान और क्रू मेंबर के सामानों की जांच की गई। छानबीन में पाया गया कि यह झूठी सूचना है। इसके बाद फोन करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई गई। पता चला कि फोन एक मोबाइल नंबर से किया गया था। छानबीन में पाया गया कि नंबर द्वारका में रहने वाले अभिनव प्रकाश की है।
पुलिस की टीम अभिनव के पत्ते पर पहुंची और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बचपन के दोस्त कुणाल सहरावत और राकेश उर्फ बंटी के साथ मोहाली घूमने के लिए गया था, जहां उसके दोस्तों की कुछ युवतियों से दोस्ती हो गई।
पूणे जाने के लिए स्पाइस जेट्स के विमान पकड़ा था, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो गई थी। इस कारण उसके दोस्तों ने अभिनव से कहा, जिसके बाद आरोपी अभिनव ने विमान देरी से उड़ान भरे इसके लिए बम होने की झूठी सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे उसके दोस्तों की तलाश कर रही है, जो इस झूठी सूचना देने के मामले में शामिल थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
अदालत ने EWS आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया यूनिवर्सिटी का रुख...
अगर राहुल अयोग्य हैं तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए मोदी पर...