नई दिल्ली/ब्यूरो। हौजकाजी इलाके में स्कूल की फीस जमा न कराने पर स्कूल में 59 मासूम बच्चियों को उमस भरी गर्मी के बीच एक बेसमेंट में बंद कर दिया गया। दोपहर के समय अभिभावक जब बच्चियों को लेने स्कूल पहुंचे तो इसका पता चला। बच्चियों का गर्मियों में भूख-प्यास से बुरा हाल था। अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन बिफर गए।
बुराड़ी कांड: पुलिस को मिली चिट्ठी, 'बीड़ी वाले बाबा' का है जिक्र
स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया गया। मामले की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मासूमों को जबरन बंधक बनाने और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल हौजकाजी थाना पुलिस छानबीन कर रही है। इसके साथ ही इस मामले की गंभीरता को दिखाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्रेटरी और एजुकेशन डायरेक्टर को सभी तथ्यों के साथ तलब किया है। इस बात की जानकारी खुद उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए दी है।
Chief Minister @ArvindKejriwal has sought report on Rabia Public School issue. He has called Secretary and Director education at 12.30 with all facts. — Manish Sisodia (@msisodia) July 11, 2018
Chief Minister @ArvindKejriwal has sought report on Rabia Public School issue. He has called Secretary and Director education at 12.30 with all facts.
साथ ही केजरीवाल ने बाद में खुद ट्वीट करते हुए लिखा कि कल वह और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बच्चों, उनके परिजनों और स्कूल अथॉरिटी से मिलेंगे।
Myself and Dy CM will visit the school tomo at 10 am. Will meet the kids, their parents and school authorities. https://t.co/rgHd9go1Nh — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 11, 2018
Myself and Dy CM will visit the school tomo at 10 am. Will meet the kids, their parents and school authorities. https://t.co/rgHd9go1Nh
इस मामले में दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने स्कूल की प्रिंसिपल से सवाल करते हुए पूछा कि उनके स्कूल ने सरकारी नियमों का पालन क्यों नहीं किया। स्कूल इस पर चुप्पी साधे हुए है। इमरान ने कहा कि सरकार के नियमों के मुताबिक, फीस न देने पर कोई भी बच्चों को स्कूल में या क्लास में बैठने से रोका नहीं जा सकता। मंत्री ने स्कूल की प्रिंसिपल को फटकार लगाते हुए मामले को गंभीर व शर्मनाक करार दिया है।
बल्लीमारान स्थित गली कासिम जान में राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल है। यहां नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। आरोप है कि सोमवार सुबह जब स्कूल खुला तो सुबह 6:45 बजे नर्सरी और केजी कक्षा की छात्राओं के पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को यहां छोड़ गए।
दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपने-अपने बच्चों को लेने पहुंचे तो पता चला कि 59 बच्चियां अपनी क्लास में नहीं थीं। कर्मचारियों से पूछा गया तो पता चला कि फीस न चुकाने पर स्कूल की एचएम (हेड मास्टर) फरह दीबा खान के कहने पर इन बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में रखा गया है। परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि बच्चियों को एक तहखाने नुमा कमरे में जमीन पर बिठाया हुआ था। परिजनों का आरोप था कि वहां पंखा भी नहीं थे। साथ ही चार और पांच साल की सभी बच्चियों की भूख व प्यास से बुरी हालत थी। अपने परिजनों को देखकर बच्चियों ने रोना शुरू कर दिया।
गुस्साए परिजनों ने जब एचएम से बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने बदतमीजी दिखाते हुए परिजनों को बाहर फिकवाने की बात की। एचएम का कहना था कि फीस जमा न करने वाले बच्चों को ही यहां रखा गया था। परिजनों ने खूब हंगामा किया। बाद में 1:05 बजे पुलिस को सूचना दी गई। जिले के एडिशनल डीसीपी आल्टो अलफांसो ने बताया कि पेरेंट्स की शिकायत पर जेजे एक्त के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि बच्चों को कमरे में बंद करने के लिए किसने निर्देश दिया था।
पाकिस्तान की मुख्य पार्टियों ने चुनावी घोषणा पत्र में किया आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ने का वादा
स्कूल ने कहा, एक्टिविटी रूम में बिठाया
दूसरी तरफ प्रकरण में स्कूल प्रशासन ने कहा है कि स्कूल में एक एक्टिविटी रूम है जहां कुछ देर बच्चों को बैठने के लिए कहा गया था। इसके अलावा किसी भी बात पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार किया है और कहा है कि उन्होंने अपना पक्ष पुलिस को दे दिया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
उज्जवला लाभार्थियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 में...
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू, रेपो दर स्थिर रहने का अनुमान
Asian Games: PM मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, कही ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ‘AAP' सांसद संजय सिंह के घर ED के छापे
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता
नौकरी के बदले जमीन घोटालाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत...
‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की...
Asian Games: देवताले- ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में...
भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...