Thursday, Mar 30, 2023
-->
train-stopped-at-nangloi-station-for-agneepath-scheme-and-railway-exam

 अग्निपथ योजना और रेलवे परीक्षा को लेकर नांगलोई स्टेशन पर टै्रन रोकी

  • Updated on 6/16/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी और सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर वीरवार सुबह नांगलोई रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेनों को रोक दिया। घंटों चले प्रदर्शन में जहां ट्रेनों की आवाजाही काफी हद तक बंद रही। वहीं मामले को बढ़ता देखकर जिले के पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को काफी मशक्कत के बाद समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया और रेलवे कर्मचारियों की मदद से रेलों की आवाजाही को सही तरह से चलाया। 

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि वीरवार सुबह करीब पौने दस बजे नांगलोई पुलिस को सूचना मिली कि 15 से बीस लडक़े रेलवे स्टेशन नांगलोई पर जमा हैं और वे रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी और सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। पुलिस जब जीआरपी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुुंची उस वक्त प्रदर्शनकारियों ने नांगलोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 04424 (जींद से पुरानी दिल्ली) वाली एक ट्रेन को रोका हुआ था।

प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक रेलवे ट्रैक खाली करने का अनुरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनको समझाया भी गया। काफी मशक्कत करने के बाद उनको ट्रेक से बाहर किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने 2-3 साल पहले कुछ सरकारी परीक्षाएं भरी थीं, लेकिन भर्ती के लिए परीक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं की गई हैं, और वे अब अधिक उम्र के हो गए हैं। जिसका वे विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से इस पॉलिसी को वापस लेने की मांग की। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन के चलते आधे घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। सेना भर्ती के नियमों में बदलाव को युवा किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। इनका कहना है कि ‘अग्निपथ’ को केन्द्र सरकार ने वापस न लिया तो ये आंदोलन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन बीते कई साल से रेलवे, सेना और ऐसी कई भर्तियां बंद हैं। जिससे बेरोजगारों में भारी आक्रोश है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.