Sunday, Oct 01, 2023
-->
tuition-teacher-was-held-hostage-and-raped-two-years-later-police-complaint

ट्यूशन टीचर ने बंधक बना किया था रेप, दो साल बाद पुलिस में दी शिकायत

  • Updated on 5/28/2023

 पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार
नई दिल्ली, 28 मई (नवोदय टाइम्स):
 

दक्षिण दिल्ली के महरौली थाना इलाके में एक 16 वर्षीय छात्रा को उसके ट्यूशन टीचर ने बंधक बनाकर उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को इसकी जानकारी किसी को भी नहीं देने और बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी टीचर उसे नोट्स देने व अन्य बहाने बनाकर अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। जहां आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और 10 दिनों तक रेप करता रहा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 367/376/506 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश में जुट गई है।
     पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में रहती है। 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत दी थी और बताया था कि उसके साथ अप्रैल, 2021 में जब वह 16 साल की थी, उस समय उसके ट्यूशन टीचर ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया था। उसने बताया कि आरोपी उसे बहला कर अपने साथ अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने घर ले गया था। वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसे बंधक बनाकर करीब 10 दिनों तक रखा। इस दौरान उसने उसके साथ कई बार रेप किया। बंधक बनाए जाने के कारण वह मानसिक रूप से लगभग टूट चुकी थी। आरोपी इस दौरान उसे लगातार डराया करता था किसी को भी इसकी जानकारी देने पर जान से मार देने की धमकी देता था।
एक दिन वह मौका देखकर आरोपी के घर से भागकर अपने घर पहुंची। पर बदनामी व डर की वजह से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया और उसने उसे परेशान करनी शुरू कर दी। अंतत: दो साल बाद पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने में पहुंच पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है। तत्काल पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.