Tuesday, Jun 06, 2023
-->
Twitter account of Uttar Pradesh CM Yogi''s office hacked at midnight KMBSNT

उत्तर प्रदेश: आधी रात को CM योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

  • Updated on 4/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल आधी रात को किसी ने हैक कर दिया। हाकर ने सीएमओ के अकाउंट की डीपी भी बदल डाली। इतना ही नहीं हैकर ने अकाउंट के को-फाउंडर के स्थान पर @BroedApeYC लिख दिया।

रात के समय जैसे ही यूजर्स को सीएमओ अकाउंट की डीपी चेंज दिखी और पता लगा कि उत्तर प्रदेश सीएमओ का अकाउंट हैक हो चुका है, उन्होंने तुरंत ही पुलिस से शिकाय की। 

लोगों ने सीएमओ के हैक हुए अकाउंट का स्क्रीन शॉट लिया और उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की। जिसके बाद तुरंत एक्शन लिया गया। 

कुछ देर बाद ही फिर से अकाउंट में योगी आदित्यनाथ की ही डीपी नजर आने लगी। बताया जा रहा है कि फिलहाल ट्विटर अकाउंट को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। 

बता दें कि इससे पहले भी कई बार कई नेताओं और सिलेब्स के अकाउंट हैक हो चुके हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। 

 

comments

.
.
.
.
.