Sunday, May 28, 2023
-->
two accused arrested for withdrawing money from account by changing debit card

डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • Updated on 6/9/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 63 पुलिस ने वीरवार को मदद के बहाने लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 30 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी इलामारन जी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने वीरवार को  आरोपियों को एफएनजी रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के लोनी स्थित संगम विहार निवासी मुन्ना देशवाल और लोनी के गिरी मार्केट निवासी आरिफ के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 30 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कम पढ़े लिखे लोगों को शिकार बनाते थे। दोनों किसी भी एटीएम के बाहर खड़े हो जाते थे। जब कोई ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने आता था तो आरोपी पहले से ही एटीएम का हरा बटन दबा देते थे। इससे एटीएम कुछ देर के लिए काम करना बंद कर देती थी। ऐसे में ग्राहक भी पैसा नहीं निकाल पाता था। फिर आरोपी उसकी मदद के बहाने उससे उसका डेबिट कार्ड ले लेते थे। फिर पैसे निकालने के बहाने उससे पासवर्ड भी पूछ लेते थे। इसी बीच आरोपी डेबिट कार्ड बदलकर पीडि़त को उसी तरह का दूसरा डेबिट कार्ड दे देते थे। इसके बाद किसी दूसरे एटीएम पर जाकर पीडि़त के कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि उनसे बरामद कुछ डेबिट कार्ड उन्होंने चोरी भी किए हैं। जबकि अन्य ग्राहकों के बदले हुए हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.