लाल किले के पास हुई 47 लाख रुपए की लूट में दो आरोपी गिरफ्तार लूट के बाद पकड़ेे जाने के डर से अपनाए कई नए तरीके वारदात के समय आरोपियों ने किसी मोबाइल फोन का भी नहीं किया इस्तेमाल नई दिल्ली, 20 नवम्बर (हरिशंकर, नवोदय टाइम्स): लाल किले के पास घड़ी बाजार में 47 लाख रुपये की हुई लूट के मामले को उत्तरी जिले की संयुक्त टीम ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में संजय दत्त उर्फ काले उर्फ कालिया और तुषार है। जिस कारोबारी के यहां लूट हुई तुषार वही पास में घड़ी की दुकान पर काम करता है। इसकी सूचना के बाद ही संजय दत्त ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लाख नकद, छह लाख के जृूलरी और लूट की रकम से खरीदी गई बुलेट बाइक बरामद की है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि शिकायत के बाद नॉर्थ जिला एडिशनल डीसीपी सुधांशु वर्मा और एसीपी विजय सिंह, स्पेशल स्टाफ धर्मेंद्र कुमार एसीपी ऑपरेशंस सेल एवं थाना प्रभारी जतन सिंह की देखरेख में गठित टीम लाल किला चौकी इंचार्ज एसआई नागेंद्र गिरी, एसआई रोहित सारस्वत, एसआई देवेन्द्र अंतिल, एचसी थान सिंह व अन्य ने कोतवाली स्थित न्यू लाजपत राय मार्केट में कारोबारी के यहां 47 लाख रुपये लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को लुधियाना व दूसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी का सगा भाई दीपक दत्त उर्फ दीपू आरोपी फरार है। आरोपियों ने एयरगन और चाकू की मदद से पेमेंट लेने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। उत्तरी जिला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला है कि संजय दत्त के खिलाफ साल 2016 में शाहदरा में एक लूटपाट का मामला दर्ज है।
500 सीसीटीवी की पड़ताल के बाद पुलिस लुधियाना के पहुंची होटल... लगभग 500 सीसीटीवी की पड़ताल करने के बाद पुलिस की टीम आरोपी का पीछा करते हुए पंजाब स्थित लुधियाना के होटल पहुंच गई। बाद में उसे दबोच लिया गया। आरोपी को दिल्ली लाया गया। उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी तुषार को दिल्ली से दबोचा। पूछताछ में संजय ने बताया कि उसने अपने भाई दीपक व तुषार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। तुषार न्यू लाजपात राय मार्केट में कारोबारी है। उसकी सूचना पर संजय ने मार्केट में रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। बाद में तीनों ने रुपये बाटे और फरार हो गए। लूटी गई रकम से कर्जा चुकाने के अलावा नई बुलेट बाइक, जूलरी और घर का काफी सामान भी खरीदा गया। पुलिस अब दीपक की तलाश कर रही है।
लूट के बाद पकड़ेे जाने के डर से अपनाए कई नए तरीके... वारदात के बाद बदमाशों ने पुलिस के बचने के लिए कई ऐसे तरीके अपनाए जिससे की वह पुलिस के हत्थे ना चढ़े इतना ही नहीं आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बाजार की भीड़ में होते हुए कुछ दूर जाकर अपने कपड़े बदले और किराए का वाहन कर आरोपी फरार होगए। भीड़ में आरोपी इस तरह से निकले जैसे कोई ग्राहक सामान लेकर जा रहा है। बदमाशों ने कोई ऐसे वाहन का इस्तेमाल भी नहीं किया जिससे पुलिस उनका पीछा कर सके। वारदात के बाद आरोपी ई-रिक्शा में सवार होकर आईएसबीटी पहुंचे। रास्ते में इन लोगों ने अपने कपड़े भी बदल लिये। बाद में आरोपी मेट्रो में सवार होकर सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पार्किंग में खड़ी स्कूटी उठाने के बाद दोनों शाहदरा अपने घर पहुंचे। बाद में रुपयों का बटवारा कर अलग-अलग दिशा में फरार हो गए। तुषार और संजय दत्त शाहदरा इलाके में रहते हैं। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। संजय ने अपने भाई के साथ लूट की योजना बनाई। पुलिस से बचने के सारे इंतजाम किया गया। घटना स्थल पर आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया गया।
लूट की रकम से पहले चुकाया कर्ज.... पूछताछ में तुषार ने बताया है कि उसके क्रेडिट कार्ड का ढाई लाख, दोस्तों के तीन लाख के अलावा बैंक का कुछ कर्ज था। लूट की रकम से सबसे पहले उसने इन कर्जो को चुका दिया। मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लूट के लिए पिस्टल का इंतजाम करना शुरू किया। लेकिन पिस्टल नहीं मिली। एयरगन को ही पिस्टल के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। मौका लगते ही वारदात को अंजाम दे दिया गया।
बेटी के जन्मदिन पर भी आरोपी नहीं पहुंचा अपने घर... आरोपी 18 नवंबर को आरोपी की बेटी का जन्मदिन था। पुलिस को पूरी उम्मीद थी कि वह बेटी से मिलने आएगा या घर कॉल करेगा। पुलिस ने पूरा इंतजाम कर जाल भी बिछा दिया। लेकिन आरोपी पुलिस के जाल में नहीं फंसा और दोबारा पंजाब की ओर चला गया। टोल और पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करते हुए पुलिस की टीम को आरोपी की लोकेशन लुधियाना के एक होटल की मिली।
वारदात के समय आरोपियों ने किसी मोबाइल फोन का भी नहीं किया इस्तेमाल.... वारदात के समय आरोपियों ने किसी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया था। पुलिस ने आरोपियों का नंबर जुटाकर उनकी पड़ताल की। शुरुआत में आरोपी संजय की लोकेशन वृंदावन, कोसी, मथुरा, आगरा की मिली। कई अलग-अलग टीमों को रवाना कर दिया। इसके बाद कभी हरियाणा, पंजाब तो कभी हिमाचल प्रदेश की मिली। ----
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...
राजस्थान में CM की रेस बाहर हो गए बालकनाथ? किया ये इशारा
कांग्रेस MP ने EC से झूठ बोला, हलफनामे में बताया 27 लाख घर से निकले 3...
PM मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा?