Saturday, Sep 30, 2023
-->
two-arrested-for-stealing-fortuner-car-from-gurugram-and-going-to-sell-it-in-bihar

गुरूग्राम से फॉच्र्यूनर कार चोरी कर बिहार बेचने जा रहे दो गिरफ्तार

  • Updated on 4/9/2023


नई दिल्ली, टीम डिजीटल:गुरूग्राम से फॉच्र्यूनर कार चोरी कर उसे बिहार बेचने के लिए ले जा रहे दो वाहन चोरों को ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए वाहन चोरों एनसीआर से लक्जरी वाहनों को चोरी कर बिहार, झारखंड में उंची कीमत पर बेचते थे। इसके पास से तमंचा व कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। 
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक डाढा गोलचक्कर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक बिना नंबर प्लेट की फॉच्र्यूनर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उस गाड़ी को रोक लिया। उस फॉच्र्यूनर पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, लेकिन पीछे लगी हुई थी। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि फॉच्र्यूनर गाड़ी चोरी की है। इस पर लगी हुई नंबर प्लेट भी फर्जी है। पुलिस ने इस दौरान फॉच्र्यूनर गाड़ी में सवार प्रवीण त्यागी और प्रवीण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों ही गाजियाबाद के रहने वाले हैं। यह फॉच्र्यूनर को गुरुग्राम से चोरी करके लाए थे और बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक चोरी की गाडियों को कम दाम में एक स्थान से खरीदकर दूरस्थ स्थानों पर ऊंचे दामों में बेचते हैं तथा गाडी को पुलिस से बचाने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर रखते हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.