Friday, Mar 31, 2023
-->
two-dozen-accused-reached-jail-in-a-week

एक हफ्ते में दो दर्जन आरोपी पहुंचे जेल

  • Updated on 6/14/2022

 नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध में शामिल दो दर्जन आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को एक हफ्ते तक चले विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी जिला पुलिस विशेष ऑपरेशन चलाकर दो सौ से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा का कहना है कि नागरिकों को एक सुरक्षित जिला देना ही उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। जिसको लेकर उनकी टीम ऑपरेशन चला रही है। जो आगे भी चलते रहेगें। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 15 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत,छह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत और तीन के खिलाफ अवैध हथियार रखने के तहत मामला दर्ज किया है।

जिनके कब्जे से एक सीएमपी, दो चाकू, 421 क्वॉर्टर अवैध शराब और 10980 रुपये जब्त किये हैं। यह ऑपरेशन छह से 12 जून तक चलाया गया था। जिसमें रानी बाग,मंगोलपुरी,सुल्तानपुरी,मुंडका,नांगलोई,रनहौला,निहाल विहार और पश्चिम विहार पश्चिम पुलिस शामिल थी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.