Tuesday, Jun 06, 2023
-->
two miscreants who shot rajpark dhol caught with weapons

राजपार्क ढोल मास्टर को गोली मारने वाले दो बदमाश हथियार के साथ पकड़े

  • Updated on 3/23/2023

   
नई दिल्ली। टीम डिजिटल। राजपार्क इलाके में पिछले ही हफ्ते ढोल बजाने वाले रवि कुमार नामक युवक को  अरुण उर्फ पुस्सी नामक युवक ने गोली मारी थी,जिसका साथ इस्माइल उर्फ रेहान ने दिया था। रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और दो कारतूस बरामद कर लिये हैं। इस्माइल उर्फ रेहान पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल कहां से किससे ली गई थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनको भी पकडऩे की कोशिश कर रही है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 16 मार्च की रात करीब साढ़े 11 बजे राजपार्क पुलिस को रवि नामक युवक को एफ-2 ब्लॉक पोस्ट ऑफिस के  सामने झगड़े में गोली मारने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रवि नामक युवक के एक बोली  बायं पांव के घुटने में और दूसरी गोली दाएं हाथ को छूते हुए निकल गई। रवि को तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद रवि की हालत स्थिर बताई।

राजपार्क पुलिस ने रवि के बयान पर अरुण उर्फ पुस्सी और इस्माइल के खिलाफ धारा 307 आदि के तहत मामला दर्ज किया। रवि ने बताया कि एक साल पहले गाड़ी का शीशा तोडऩे को लेकर अरुण उसको अक्सर चिढाता रहता था। रात को जब वह खाना खाने के बाद घर के पास ही पार्क में टहल रहा था। अरुण और इस्माइल उसके पास आए। गाली गलौच करके बोलने लगे कि तू यहां का बदमाश लगता है। कहासूनी के बीच अचानक से अरुण ने पिस्टल निकाल ली। इस्माइल ने अरुण को कई बार बोला कि मार आज इसको। जब वह भागने लगा।

उसपर दो राउंड गोली चला दी। वह सडक़ पर ही गिर गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पकड़े जाने के डर से दोनों मौके पर से भाग गए। पुलिस को मौके पर से कारतूस के खोल बरामद हुए। राजपार्क पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। दूसरी तरफ रोहिणी स्पेशल स्टॉफ पुलिस को पता चला कि राजपार्क गोलीकांड के फरार दो बदमाश विजय विहार इलाके में किसी से मिलने आएंगें। एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में एसआई जगदीश सिंह, कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेश, पवन, नवीन व राजेश को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। इसके बाद विजय विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुस्सी एमसीडी में सफाई कर्मचारी है व रेहान वेल्डर का काम करता है। रेहान पहले भी छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.