नई दिल्ली, (टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में कार लूटने वाले दो बदमाशों को थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश कार चालक से मारपीट कर उसकी आंखों में मिर्च डालकर कार लूटकर फरार हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद कार रिटायर्ड कर्नल के चालक से लूटी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सेन्ट्रल नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली के साउथ कैंपस में 23 सितम्बर को एक हैरियर कार लूट की जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। उस जीरो एफआईआर को नोएडा की थाना सेक्टर 20 में ट्रांसफर किया दिया गया। पकड़े गए लुटेरे थाना सेक्टर 20 क्षेत्र से गाड़ी में सवारी बनकर बैठे थे। उसके बाद दिल्ली में चालक की आंखों में मिर्ची डालकर चालक को फेंक कर गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। यह गाड़ी एक रिटायर्ड कर्नल की थी। थाना सेक्टर 20 पुलिस घटना की विवेचना कर रही थी। साथ ही इस मामले में थाना फेस 2 पुलिस को सूचना दी गई थी कि यह लुटेरे फेस टू क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद थाना फेस टू पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई। सोमवार को पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो लुटेरे रोशन और अनिल को कुलेसरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई हैरियर कार भी बरामद कर ली है। इन दोनों ही लुटेरों पर एक एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इस लूट के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
नोएडा और गाजियाबाद में देते थे वारदातों को अंजाम पकड़े गए लुटेरे बड़े ही शातिर तरीके से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी सवारी बनकर गाड़ी में बैठ जाया करते थे और उसके बाद चालक की आंखों में मिर्ची डालकर और उसके मुंह पर कपड़ा बांधने के बाद उसे सुनसान जगह फेंक दिया करते थे और गाड़ी लेकर फरार हो जाए करते थे। यह लोग नोएडा और गाजियाबाद में काफी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...