नई दिल्ली, (टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में कार लूटने वाले दो बदमाशों को थाना फेस 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश कार चालक से मारपीट कर उसकी आंखों में मिर्च डालकर कार लूटकर फरार हो जाते थे। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद कार रिटायर्ड कर्नल के चालक से लूटी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सेन्ट्रल नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि दिल्ली के साउथ कैंपस में 23 सितम्बर को एक हैरियर कार लूट की जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। उस जीरो एफआईआर को नोएडा की थाना सेक्टर 20 में ट्रांसफर किया दिया गया। पकड़े गए लुटेरे थाना सेक्टर 20 क्षेत्र से गाड़ी में सवारी बनकर बैठे थे। उसके बाद दिल्ली में चालक की आंखों में मिर्ची डालकर चालक को फेंक कर गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। यह गाड़ी एक रिटायर्ड कर्नल की थी। थाना सेक्टर 20 पुलिस घटना की विवेचना कर रही थी। साथ ही इस मामले में थाना फेस 2 पुलिस को सूचना दी गई थी कि यह लुटेरे फेस टू क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद थाना फेस टू पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई। सोमवार को पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो लुटेरे रोशन और अनिल को कुलेसरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई हैरियर कार भी बरामद कर ली है। इन दोनों ही लुटेरों पर एक एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इस लूट के मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
नोएडा और गाजियाबाद में देते थे वारदातों को अंजाम पकड़े गए लुटेरे बड़े ही शातिर तरीके से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी सवारी बनकर गाड़ी में बैठ जाया करते थे और उसके बाद चालक की आंखों में मिर्ची डालकर और उसके मुंह पर कपड़ा बांधने के बाद उसे सुनसान जगह फेंक दिया करते थे और गाड़ी लेकर फरार हो जाए करते थे। यह लोग नोएडा और गाजियाबाद में काफी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी।
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
भाजपा नेता बिधूड़ी के खिलाफ अकाश आनंद के साथ मायावती ने भी खोला मोर्चा
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र
आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर...
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर' पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा सकती:...
लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर...
कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत बढ़ाई गई
संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबन अन्यायपूर्ण कार्रवाई : वरुण...
SEBI ने गलत तरीके से कारोबार करने के लिए 11 इकाइयों पर लगाया जुर्माना