Saturday, Sep 30, 2023
-->
two-shopkeepers-died-due-to-electrocution

करंट की चपेट में आने से दो दुकानदारों की मौत

  • Updated on 5/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्ति खंड फस्र्ट में शनिवार को बारिश के चलते दो दुकानदारों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि तेज बारिश के चलते इलाके में पानी भर गया था। जिसमें करंट उतर आने से दो सब्जी विक्रेता और परचून दुकानदार उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि सब्जी विक्रेता की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। 


पुलिस की मानें तो मुरादनगर निवासी नकुल (22) शक्ति खंड फस्र्ट में सब्जी की दुकान लगाता था। जबकि स्थानीय निवासी सुरेश प्रजापति (45) की वहां परचून की दुकान है। दोनों लोग सुबह अपनी दुकान पर थे। पुलिस की मानें तो स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह हुई बारिश का इलाके में पानी जमा हो गया था। बिजली के खंभों के जरिए पानी में करंट उतर आया और नकुल व सुरेश करंट की चपेट में आ गए। हालांकि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि पहले नकुल करंट की चपेट में आया था। उसे बचाने के चक्कर में सुरेश भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि नकुल की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.