नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्ति खंड फस्र्ट में शनिवार को बारिश के चलते दो दुकानदारों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि तेज बारिश के चलते इलाके में पानी भर गया था। जिसमें करंट उतर आने से दो सब्जी विक्रेता और परचून दुकानदार उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि सब्जी विक्रेता की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी।
पुलिस की मानें तो मुरादनगर निवासी नकुल (22) शक्ति खंड फस्र्ट में सब्जी की दुकान लगाता था। जबकि स्थानीय निवासी सुरेश प्रजापति (45) की वहां परचून की दुकान है। दोनों लोग सुबह अपनी दुकान पर थे। पुलिस की मानें तो स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह हुई बारिश का इलाके में पानी जमा हो गया था। बिजली के खंभों के जरिए पानी में करंट उतर आया और नकुल व सुरेश करंट की चपेट में आ गए। हालांकि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि पहले नकुल करंट की चपेट में आया था। उसे बचाने के चक्कर में सुरेश भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि नकुल की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी