Monday, Oct 02, 2023
-->
umesh pal main witness of famous raju pal murder case of prayagraj was shot dead

प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश की गोली मारकर हत्या

  • Updated on 2/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया।

RBI बैंक ने यूपी के HCBL समेत 5 सहकारी बैंकों पर लगाए प्रतिबंध

 

उसके अनुसार इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पत्रकारों को बताया की आज शाम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किसी मामले में पैरवी कर रहे उमेश पाल पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें दो सुरक्षाकर्मी दिए गए थे और वे भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

MCD में BJP-AAP पार्षदों में मारपीट के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द

शर्मा ने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश पाल की मौत हो गई, जबकि एक सुरक्षाककर्मी वेंटिलेटर पर है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनके अनुसार दूसरे सुरक्षाकर्मी का भी इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह घटना उमेश पाल के घर के बाहर हुई है। उन्होंने कहा कि परिजन धूमनगंज थाना में तहरीर दे रहे हैं जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अब्दुल नजीर ने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए आठ से दस टीम लगा दी गई हैं और ये टीम अलग अलग जगह गई हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कितनी संख्या में थे।       उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी। 

कांग्रेस के 3 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचे सोनिया-राहुल 

comments

.
.
.
.
.