Saturday, Dec 02, 2023
-->
uncle-attacked-nephew-and-his-wife

चाचा ने भतीजे व उसकी पत्ऩी पर किया हमला

  • Updated on 7/14/2022

चाचा ने भतीजे व उसकी पत्ऩी पर किया हमला
पत्नी के दो दांत टूटे,पति को आईं गंभीर चोटें

 

पूर्वी दिल्ली 14 जुलाई (नवोदय टाइम्स): आनंद विहार में एक शख्स ने अपने चाचा को दुकान आगे तक लगाने से रोका,तो चाचा ने भतीजे पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। भतीजे को बचाने आई उसकी पत्नी की भी चाचा ने पिटाई कर दी मारपीट में महिला के दो दांत टूट गए। पुलिस ने पीड़ित राजेंद्र के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

राजेंद्र कडक़डड़ूमा गांव में रहते हैं। बुधवार दोपहर उन्होंने देखा कि उनके चाचा अपनी दुकान उसकी दुकान से आगे निकालकर लगा रहे हैं, राजेंद्र ने चाचा से कहा कि वह एक ईंट तक दुकान आगे बढ़ा लें इससे ज्यादा आगे बढ़ाने पर  उसकी दुकान पीछे हो जाएगी, चाचा दो ईंट तक दुकान आगे बढ़ाने पर अड़ गया चाचा-भतीजे में बहस हो गई,

आरोप है कि इसी दौरान चाचा ने दुकान में मौजूद लोहे का पाइप निकालकर पाइप से राजेंद्र को पीटने लगा। राजेंद्र की पत्नी सीमा  अपने पति को बचाने आईं तो आरोपी चाचा ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे उनके दो दांत टूट गए। पीड़ित राजेंद्र ने मामले की सूचना आनंद विहार पुलिस को दी, और पत्नी को लेकर इलाज कराने अस्पताल चले गए। अस्पताल से आने के बाद दंपति ने थाने पहुंच कर पुलिस को अपनी शिकायत दी, पुलिस आरोपी चाचा से पूछताछ कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.