Saturday, Sep 23, 2023
-->
unemployed engineer commits suicide by jumping in front of metro

बेरोजगार इंजीनियर ने मेट्रो के आगे कूदकर की आत्महत्या

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर स्थित 34 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक इंजीनियर ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक पिछले काफी समय से बेरोजगार था। नौकरी न मिलने से काफी परेशान चल रहा था। पूरी घटना में मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह बार-बार अपनी घड़ी देख रहा है और जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर आई उसने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं इससे पहले शनिवार रात गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक छात्र ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ग्राम खरगपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही के के रहने वाले 32 वर्षीय प्रशांत दीक्षित सेक्टर 74 स्थित अजनारा सोसायटी में रहते थे। प्रशांत ने वर्ष 2017 में मुंबई से बैचलर आफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई जगह इंटर्नशिप की थी, लेकिन नौकरी के लिए जगह नहीं बन पाई। वह नौकरी की तलाश में पिछले काफी समय से परेशान थे। सोमवार को भी नौकरी की तलाश में घर से निकले थे। वापस आते समय सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो से उतर कर प्लेट फार्म पर खड़े होकर दूसरी मेट्रो का इंतजार करने लगे।
घड़ी को बार-बार देखता रहा और फिर मेट्रो के आगे लगा दी छलांग 
सीसीटीवी फुटेज में प्रशांत परेशान दिख रहा था और घड़ी को बार-बार देख रहा था। दूसरी मेट्रो के आते उसने अचानक छलांग लगा दी। जानकारी होने पर स्टेशन पर सीआइएसएफ  के जवानों द्वारा जब बाहर निकाला तो प्रशांत को सिर में गंभीर चोटें आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज घायल को इलाज के लिए सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने प्रशांत दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार को छात्र ने मेट्रो के आगे कूदकर की थी आत्महत्या 
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर शनिवार रात एक छात्र ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां रविवार तडक़े उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज चल रहा था।
मेट्रो स्टेशन बने सुसाइड पॉइंट
जिंदगी की जद्दोजहद से हार कर मौत को गले लगाने वाले लोगों के लिए मेट्रो स्टेशन सुसाइड पॉइंट बन चुका है। इससे पहले बोटैनिकल गार्डन और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 15 और 16 के अलावा एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क पर सुसाइड किया गया है। लेकिन नोएडा का गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम होने के कारण यहां काफी शांति होने के कारण यहां सुसाइड की घटनाएं ज्यादा हुई है। अब इनमें सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन का नाम जुड़ गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.