नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जिले के पाली थाना परिसर में 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता से बलात्कार करने के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी निरीक्षक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले में अब तक एक महिला सहित छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इस बीच, थाने में नये पुलिसकर्मियों तैनाती कर दी गयी है। निलंबित एसएचओ को प्रयागराज में गिरफ्तार कर यहां लाया गया था। इसके पहले पाली थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जोगेंद्र कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया था। अब इस थाने का प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया है और अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
राजद्रोह कानून खत्म करने को लेकर कांग्रेस ने बुलंद की आवाज
ललितपुर और चंदौली कांड के विरोध में @AamAadmiParty 7 मई को पूरे प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर विरोध/प्रदर्शन करेगी। दोनो मामलों में पुलिस दोषी है इसलिये उच्च न्यायालय की निगरानी में CBI जाँच कराई जाय। — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 5, 2022
ललितपुर और चंदौली कांड के विरोध में @AamAadmiParty 7 मई को पूरे प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर विरोध/प्रदर्शन करेगी। दोनो मामलों में पुलिस दोषी है इसलिये उच्च न्यायालय की निगरानी में CBI जाँच कराई जाय।
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि थाना परिसर में 13 साल की पीड़िता से दुष्कर्म करने के आरोपी पूर्व थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मौसी और सामूहिक बलात्कार के आरोपी दो युवकों को बुधवार को ही अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल पाठक ने बताया कि 13 साल की लड़की का बयान दर्ज करने के बहाने आवास पर बुलाकर उससे कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में सरोज सहित सभी छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
LIC के IPO को बोली के दूसरे दिन सौ फीसदी अभिदान
ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के ख़िलाफ़ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी क़ानून-व्यवस्था हम सबके दरवाज़े तक पहुँच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ़ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है। pic.twitter.com/aw5NlGu63z — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 4, 2022
ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के ख़िलाफ़ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी क़ानून-व्यवस्था हम सबके दरवाज़े तक पहुँच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ़ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है। pic.twitter.com/aw5NlGu63z
एसपी पाठक ने बताया कि इस सिलसिले में डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था, अब धर्मेंद्र सिंह को पाली थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर अन्य पुलिसर्किमयों की भी तैनाती कर दी गई है। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस जारी किया था और उन्हें इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट देने को कहा है। विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने घटना पर सवाल उठाया था कि महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कहां जाना चाहिए और किस पर भरोसा करना चाहिए।
यूपी की BJP सरकार को मिल रहा महिला आयोग की ओर से सर्वाधिक नोटिस : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को ललितपुर का दौरा किया और जिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की थी। बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया था। लखनऊ और ललितपुर में पुलिस सूत्रों ने बताया था कि एक लड़की की मां का आरोप है कि 22 अप्रैल को चार लोग उसकी बेटी को भोपाल ले गए थे जहां उन्होंने तीन दिनों तक उससे बलात्कार किया। इसके बाद वे लड़की को पाली थाने के बाहर छोड़कर भाग गए।
शिअद नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात कर पंजाब-दिल्ली समझौते को रद्द करने की मांग
क्या अब भी बच सकती है महुआ की संसद सदस्यता! जानें क्या है ऑप्शन
महुआ मोइत्रा मामले से I.N.D.I.A को मिली मजबूती! कांग्रेस- TMC आए करीब
प्रधानमंत्री वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट में टॉप पर, BJP ने मोदी...
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...
पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और जातिवाद की जगह विकास ने ली: गृह मंत्री
विजयवर्गीय, शर्मा, तोमर और चौहान में से कौन बनेगा सीएम, रविवार को...