Saturday, Mar 25, 2023
-->
up-meat-businessman-yakub-qureshi-and-his-son-wanted-in-gangster-act-arrested

उप्र: गैंगस्टर एक्ट में वांछित मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उसका बेटा गिरफ्तार

  • Updated on 1/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार के इनामी मीट कारोबारी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमित कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि याकूब और इमरान को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है।

कुमार के मुताबिक, 31 मार्च 2022 को मेरठ के खरखौदा थाना में दर्ज मामले के अनुसार अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मांस की पैकिंग और प्रसंस्करण का अवैध कारोबार किया जा रहा था, जिसके लिए अभियुक्तों के पास कोई लाइसेंस नहीं है।

उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान कई दिनों से फरार थे। उपरोक्त मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ खरखोदा थाना में 11 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था।

बता दें कि इस मामले में याकूब के बेटे फिरोज ने एक महीने पहले ही अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया था, जबकि उसकी पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर है। याकूब कुरैशी पूर्व में मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार में मंत्री रह चुका है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.