Saturday, Sep 30, 2023
-->
up police raids in uttarakhand, bjp leader wife killed in firing

उत्तराखंड में यूपी पुलिस की छापेमारी, फायरिंग में BJP नेता की पत्नी की मौत

  • Updated on 10/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस पर भाजपा नेता की पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया है। मुरादाबाद पुलिस बुधवार रात उत्तराखंड के जसपुर में छापा मारने गई थी। गांव वालों ने पुलिस को घेरा तो दोनों ओर से फायरिंग हुई इसी फायरिंग में भाजपा नेता गुरताज की पत्नी की मौत हो गई।

हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने दिया 'विभाजित' फैसला

  •  

बता दें कि काशीपुर में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ने यूपी पुलिस ने आने की आहट तक नहीं लगने दी। सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन लोग सादे कपड़ों में 2 गाड़ियों से भाजपा नेता गुरताज भुल्लर के फार्म हाउस पर आए। हाथों में पिस्टल देखकर भयभीत परिवार के लोगों ने बदमाश समझकर उन्हें ललकारा। इस दौरान फायरिंग हो गई और गुरजीत कौर की मौत हो गई। 

AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा

  •  

कुंडा पुलिस को इस वारदात की जानकारी तभी लगी जब मृतका के चाचा ने हत्या होने के बारे में सूचित किया। इस वारदात में दो पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। वारदात में ठाकुरद्वारा के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह, आरक्षी राघव, सिंघम, शिवकुमार और राहुल घायल हुए हैं।

शाहनवाज हुसैन की कोर्ट में दलील- बलात्कार की शिकायत फर्जी एवं दुर्भावनापूर्ण

  •  

मृतका गुरजीत कौर की हत्या की सूचना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। उसकी 5 साल की एक बेटी है और 4 महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। गुरजीत का मायका काशीपुर के मोहल्ला टांडा उज्जैन का है। इस वारदात के बाद लोगों आक्रोशित है और पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.