Saturday, Dec 02, 2023
-->
usa-indigenous-firing-in-virginia-12-people-killed-in-6-wounded

USA: अमेरिका के वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत 6 घायल

  • Updated on 6/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमरीका के वर्जीनिया राज्य में मास शूटिंग की खबर आई है। जहां अभी तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 6 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

पुलिस ने जीनकारी देते हुए कहा है कि गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया के एक बीच की एक सरकारी इमारत में हुई है और इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही "अंधाधुंन" फ़ायरिंग की है। हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान को सार्वजनिक नहीं कीया गया है। पुलिस के अनुसार उसकी मौत हो चुकी है। वहीं इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी ज़ख़्मी हुआ है।

Image result for fbi investigation

एफ़बीआई करेगी जांच
पुलिस के अनुसार गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार को वर्जीनिया के स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे के बाद हुई। वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ़ नॉर्थम ने जानकारी देते हुए कहा की, यह वर्जीनिया बीच और पूरे कॉमनवेल्थ के लिए त्रासदीपूर्ण दिन है इस गोलाबारी के शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों से गहरी संवेदना है।

Image result for fbi investigation

सबसे त्रासद दिन
साथ ही वर्जीनिया बीच के मेयर बॉबी डायर ने इसे शहर के इतिहास का 'सबसे त्रासद दिन' बताया है। अमरीकी मीडिया के अनुसार एफ़बीआई घटनास्थल पर मौजूद है और घटना की जांच में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रही है.

आपको बता दें अमरीकी वेबसाइट 'गन वायलेंस आर्काइव' के अनुसार अमरीका में इस साल मास शूटिंग की यह 150वीं घटना है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.