नई दिल्ली। टीम डिजिटल। इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को कास्टिंग मैनेजर के रूप बताकर लोगों को बॉलिवूड की फिल्मों में रोल दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले एक हाई-टेक ठग को रोहिणी साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बहादराबाद, हरिद्वार, उत्तराखंड के रहने वाले सनी कुमार वर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन,दो सिमकार्ड और दो एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 12 मई को साइबर पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने इंस्टाग्राम पर फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करने वाली एक प्रायोजित पोस्ट देखी। इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसने अपने ऑडिशन के लिए इंस्टाग्राम आईडी पर अपनी तस्वीरें व अन्य जानकारी भेजी। बाद में आरोपी ने उससे अपनी ई मेल आईडी से एक टाइप किया हुआ अनुबंध मेल किया, जिसमें फिल्म एलान 2 में उसकी शूटिंग और भूमिका के संबंध में नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ था।
इसके लिये आरोपी ने चार घंटे के अंदर साढ़े 13 हजार रुपये मांगे। जो रिफंडेबल सिक्योरिटी थी। उसने रुपये जमा करवा दिये। 29 अप्रैल को आरोपी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया। फिल्म जी ले जरा में भूमिका निभाने के लिये आरोपी ने 98 सौ रुपये मांगे। उसने आईडीएफसी बैंक खाते में दो बार में रुपये जमा करवा दिये। पांच मई को आरोपी ने जमा की गए रुपये पर जीएसटी देने की बात व्हाट्सएप मैसेज से दी गई। अगले ही दिन उसने 17 सौ 64 रुपये उसने जमा करवा दिये। मगर दस मई को आरोपी ने उसे व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसएचओ अजय दलाल की देखरेख में एसआई प्रवीण नरवाल, हेड कांस्टेबल जनक गिल और अमित डबास को आरोपी को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। शिकायतकर्ता से इंस्टाग्राम अकाउंट,बैंक खातों और फोन नंबर की डिटेल ली। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर सन्नी कुमार वर्मा के नाम पर था। जबकि बैंक खाते आरोपी के परिवार वालें के नाम पर थे।
सन्नी को उसके ठिकाने पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और 2020 तक कालका, पंचकुला से आईएमजी वेंचर नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था। उन्होंने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिनमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मशहूर हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था।
कोविड 19 महामारी के कारण उनकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ। इसलिए अपनी जीवन शैली को बरकरार रखने के लिये उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये से भूमिका के लिए कास्टिंग की कहानियां पोस्ट करके युवा और महत्वाकांक्षी लड़कियों को बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका दिलाने का लालच देना शुरू कर दिया। उनकी इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं। फिल्मों में रोल पाने के लिए सैकड़ों लड़कियों ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनसे संपर्क किया था और अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। उनमें से कई ने उसे सुरक्षा जमा के रूप में पैसे दिए थे जिसे वह अपने निजी खर्चों पर खर्च करता है।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना