Tuesday, Sep 26, 2023
-->
used to steal mobile data from loan app borrowers with hefty interest

लोन ऐप से लोन लेने वालों से मोटा ब्याज के साथ चुरा लेते थे  मोबाइल डेटा

  • Updated on 6/5/2023

मनमाना ब्याज देने से मना करने पर चुराए डेटा से बना लेते थे अश्लील फोटो, वायरल करने की देते थे धमकी
- दिल्ली पुलिस ने 6 कोई किया गिरफ्तार, अब तक 1977 लोगों से ठग चुके हैं करोड़ो

नई दिल्ली, 5 जून (मुकेश ठाकुर /नवोदय टाइम्स):
आप अगर मोबाइल ऐप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जायें। आप एक बड़े ऑनलाइन साइबर ठगों के जल में फंसने जा रहे हो। दिल्ली पुलिस ने एक एसे हीं रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े ठग दिल्ली ही नहीं देश भर के लोगों को अपने जाल में फंसा कार उनसे मोटा ब्याज वसूला है।

मनमाना ब्याज देने से मना करने वालों के मोबाइल से हीं चुराए डेटा से उनकी की अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आईएफएसओ  यूनिट ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित  6 लोगों कोई गिरफ्तार किया है

1977 लोगों के साथ ठगी  कर चुके हैं

पकड़े गए आरोपी अब तक 1977 लोगों के साथ ठगी  कर चुके हैं। जांच में पुलिस को करीब 350 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन का भी पता चला है। आरोपियोंकी पहचान मुस्तजाब गुलाम मोहम्मद नवीवाला, अनीसभाई अशरफभाई विंची, गोकुल विश्वास, अशोक, बलवंत और नितिन के रूप में हुई है।

डीसीपी प्रशांत पी गौतम  ने बताया कि गिरोह एडवांस कैश के नाम से लोन ऐप का चलाते  थे । ये  लोगों को आकर्षक लोन देने का झांसा देते थे। ऐप के जरिए ठग रजिस्ट्रेशन करने वालों के मोबाइल एक्सेस कर उनका डेटा और कॉन्टेक्ट्स लिस्ट चुरा लेते थे। इसके बाद ग्राहक को ज्यादा ब्याज पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाते थे। इंकार करने पर ब्लैकमेल करने लगते थे ।

लोगों कि शिकायत मिलने पर शुरु कि जांच तो कई चौंकाने वालें तथ्य आये सामने 

लोन लेने वाले जो भी ग्राहक मनमाना ब्याज देने से इनकार कर देते थे, उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बना दिया जाता था। आरोपी उसके कांटेक्ट में मौजूद दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो भेजकर कस्टमर को ब्लैकमेल करते थे. शिकायत मिलने के बाद यूनिट के एसीपी जय प्रकाश के निरिक्षण में एसआई सोनम जोशी, एसआई करमवीर, एसआई हरजीत, एएसआई नीरज पांडे, एएसआई सुरेंद्र राठी, एचसी धर्मेंद्र, एचसी मोहित, एचसी राजेश, एचसी प्रदीप, सीटी राकेश, सीटी दर्शन, सीटी दीपक और सीटी हिमांक की टीम ने जब जांच शुरु की तो देशभर में इस गिरोह से जुड़ी 1977 शिकायतों के बारे में जानकारी मिली थी।

लोगों में बांट रखा है 83 करोड़ का लोन 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार  नितिन इस गैंग का सरगना है, जो पहले एक चाइनीज लोन ऐप कंपनी में काम करता था। वहां से निकाल इसने  एक फर्जी कंपनी खोल कर कई बैंक एकाउंट खुलवाए थे। इन बैंक एकाउंट में पुलिस को करीब 350 करोड़ रुपए के लेन-देन का पता चला है। इसके अलावा 83 करोड़ रुपये के ऐसे ट्रांजेक्शन के बारे में भी पता चला है, जिसका इस्तेमाल कर इन्होंने लोन बांटे हुए हैं। पुलिस ने इस गिरोह के पास से 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 15 डेबिट कार्ड और कुल 60 लाख रुपये अलग अलग बैंक एकाउंट से बरामद किए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.