नई दिल्ली। टीम डिजिटल। इंडियन ऑयल टैंकरों से तेल चोरी करके सस्ते दामों पर दिल्ली के विभिन्न जगहों पर बेचने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने किया है। गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके 400 लीटर चोरी किए गए तेल से भरे दो ड्रम, तीन खाली ड्रम, प्लास्टिक पाइप और फऩल व वारदात में इस्तेमाल टाटा ऐस वाहन जब्त किया है।
आरोपियों की पहचान जिया लाल,ओमप्रकाश,राजपाल बब्लू और सतेन्द्र के रूप में हुई है। आरोपी में जिया लाल और ओमप्रकाश टैंकर के ड्राइवर हैं। दोनों को कमिशन मिला करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ अब उन लोगों को पकडऩे की कोशिश कर रही है,जो इनसे तेल खरीदा करते थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते शुक्रवार को स्पेशल स्टॉफ को सूचना मिली थी। 300 फुटा रोड, मुंडका औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लाट के अंदर इंडियन ऑयल टैंकरों से तेल चोरी किया जा रहा है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में एएसआई राजकुमार,सुनील हेड कांस्टेबल रमेश,ओमबीर,पवन कांस्टेबल मंजीत और आर्यदीप को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस ने घेराबंदी की। प्लाट में दो इंडियन ऑयल के टैंकर खड़े थे।
जिनके बीच में टाटा ऐस वाहन खड़ा था। जिसमें छोटे छोटे ड्रम रखे हुए थे। दोनों टैंकरों से तेल निकाला जा रहा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर छापेमारी करके चार आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ लिया। मौके से 400 लीटर चोरी का तेल भी बरामद हुआ। इसके बाद मुंडका थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जीपीएस को एक किलो मीटर पहले ही हटा दिया करते थे टैंकर चालक आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि घेवड़ा और पंजाबी बाग इलाके में सेंटर है। आरोपी जिया लाल और ओमप्रकाश टैंकर के चालक है। दोनों पिछले काफी सालों से ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं। टैंकर से तेल चोरी करने का खेल काफी सालों से चल रहा है। दोनों को इसमें हिस्सेदारी पूरी पूरी होती है।
टैंकर में जीपीएस लगा होता है। जिसमें कंपनी से पूरी नजर भी रखी जाती है। दोनों आरोपियों को इस बारे में जानकारी भी है। लेकिन दोनों सेंटर से करीब एक डेढ किलोमीटर पहले ही टैंकर से जीपीएस हटा दिया करते थे। खेत में बने प्लाट में ले जाकर एक घंटे के अंदर अंदर तेल निकलवा दिया करते थे। बाद में सडक़ पर लाकर टैंकर में दोबारा से जीपीएस लगा दिया करते थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है वर्कशॉप व फुटपाथ पर तेल का काम करने वाले आदि को आरोपी बेच दिया करते थे। इनके सालों से बंधे ग्राहक हैं। जिनको सस्ती कीमतों पर तेल बेचा करते थे। अगर आरोपी एक दिन में बीस टैंकर से प्रत्येक टैंकर से अगर पचास से साठ लीटर तेल निकालते थे तो एक दिन में एक हजार लीटर से ज्यादा तेल निकालते थे। जिसकी कीमत कई हजार रुपये होती है।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...