द्वारका एएटीएस की टीम ने किया गिरफ्तार, पहले से दर्ज है वाहन चोरी के 10 एफआईआर नई दिल्ली, 28 मई (नवोदय टाइम्स): कई लोग प्यार में कुछ भी कर जाते हैं। ऐसे ही एक युवक अपनी नशे की आदी गर्लफ्रैंड की नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोर बन गया। आरोपी इससे प्राप्त रुपयों से अपनी गर्ल फ्रैंड के लिए नशा खरीदता था और खुद भी नशा किया करता था। उक्त साहिल नामक आरोपी को द्वारका जिले की एएटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने एक मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले 10 एफआईआर दर्ज है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में चोरी व वाहन चोरी की वारदात न हो, इसके लिए जिला एएटीएस की टीम ने अपराध नियंत्रण और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसीपी/ऑप्स राम अवतार के निरीक्षण व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई दिनेश कुमार, एचसी जयराम, एचसी रामरे, सीटी शिशपाल और सीटी राकेश की टीम ने जांच शुरू की। इस क्रम में चोरी व वाहन चोरी से जुड़े घटनास्थलों पर पुलिस की टीम जाकर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। 25 मई को इंस्पेक्टर कमलेश के नेतृत्व में गठित टीम को पता चला कि नंगली विहार में एक शख्स वाहन चोरी की वारदात अंजाम देने आने वाला है। टीम ने घेराबंदी की। सूचना के आधार पर टीम को जैसे ही मोटरसाइकिल आरोपी नजर आया, उसे पकड़ लिया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार है, उसे रणहौला इलाके से चुराया गया था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घासीपुरा इलाके से एक स्कूटी बरामद की। पुलिस को इसने बताया कि चुराए गए वाहन किसी कबाड़ वाले को बेच देता था। जो रकम मिलती थी, उससे वह और उसकी महिला मित्र मादक पदार्थ खरीदते थे। आरोपी के खिलाफ 10 मामलों का अभी तक पता चला। जो स्कूटी बरामद हुई है, वह द्वारका नॉर्थ इलाके से चुराई गई थी।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां