Thursday, Nov 30, 2023
-->
vicious-vehicle-thief-caught-11-stolen-vehicles-recovered

पकड़ा गया शातिर वाहन चोर, चोरी की 11 गाडिय़ां बरामद

  • Updated on 7/1/2022

हरियाणा व यूपी के ग्रामीण इलाकों में औने पौने में बेच देता गाडियां

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।


पश्चिमी दिल्ली की हरि नगर थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो पश्चिमी जिले के विभिन्न थाना इलाकों से वाहनों को चुराकर, हरियाणा व यूपी के ग्रामीण इलाकों में ले जाकर औने पौने में बेच दिया करता था। गिरफ्तार उत्तम नगर निवासी 28 वर्षीय रोहन के कब्जे से कुल 11 चोरी गाड़ियां जिसमें छह मोटरसाइकिल और पांच स्कूटी बरामद की है।
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि इलाके में वाहन चोरी को रोक लगाने के लिए पिकेट जांच व पेट्रोलिंग अभियान चलाई जा रही है। शुक्रवार सुबह 5.15 बजे एसएचओ जीत सिंह के नेतृत्व में सआई सचिन, एचसी वीरेंद्र, कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल प्रदीप की टीम पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान टीम ने एक लाल रंग की स्कूटी पर युवक को संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा। पर पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा। पर सतर्क टीम ने उसे घेर लिया। जांच करने पर वह स्कूटी चोरी की निकली। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर उसने कई अन्य चोरियों की बात स्वीकार की और उसी की निशानदेही पर चोरी के 10 अन्य वाहन बरामद किए। पुलिस उससे पहले अंजाम दिए गए और वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.