Wednesday, May 31, 2023
-->
video-of-man-beating-his-wife-viral-on-social-media

पत्नी को पीटते हुए व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की एक सोसाइटी में पत्नी को पीटते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मथुरा निवासी हरेंद्र सिंह ईस्ट सफायर सोसायटी में हरेंद्र सिंह रहता है। जांच में पता चला है कि 19 अप्रैल 2019 को उसकी शादी ग्राम जलोखरी थाना पिसावां जिला अलीगढ़ निवासी अंजली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों पति पत्नी नोएडा में रह रहे थे। पता चला है कि 9 मार्च को अंजली के पति हरेंद्र ने अंजली के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की। हरेंद्र ने अपनी मां के साथ मिलकर अंजली को बाल खींच कर घर से बाहर निकाल दिया। अंजली के साथ मारपीट और घर से बाहर निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीडि़ता का आरोप है कि हरेंद्र ने दूसरी शादी कर रखी है और उसे घर लाने के लिए ऐसा कर रहा है। मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.