Saturday, Sep 30, 2023
-->
video-recording-opened-up-the-maid-secret

वीडियो रिकॉर्डिंग ने खोली नौकरानी की पोल, देती थी इस वारदात को अंजाम

  • Updated on 11/22/2017

नई दिल्ली/ब्यूरो।  अमर कॉलोनी इलाके में एक नौकरानी पिछले पंद्रह दिनों से अपने मालिक के घर से कुछ न कुछ चोरी करती रही। लेकिन सबूत न होने के कारण पीड़ित कुछ कह भी नहीं सकता था। लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग ने सारी पोल खोल कर रख दी। पीड़ित ने अपना वीडियो ऑन कर रिकॉर्डिंग पर लगा दिया। बाद में मोबाइल चेक किया तो उसमें नौकरानी चोरी करती दिखी। उसके बाद पीड़ित ने नौकरानी सुमन को पुलिस के हवाले कर दिया। 

द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हुई मुठभेड़ ने हिला डाली पूरी दिल्ली

पुलिस के मुताबिक पीड़ित अनुभव गोयल ईस्ट ऑफ कैलाश में रहते हैं। वह एक मीडिया हाउस में कार्यरत हैं। पीड़ित के मुताबिक पिछले पंद्रह दिनों से उसके कमरे में आए दिन कुछ न कुछ चोरी होता था। उन्हें अपनी नौकरानी सुमन पर शक था। लेकिन पता नहीं चल पा रहा था। तब 18 नवम्बर को अनुभव ने अपने मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग  ऑन कर उसे बिस्तर पर छोड़ दिया। सुबह करीब सवा नौ बजे सुमन ने मौका देखकर दो हजार का नोट निकाल लिया। हालांकि, उसे पता नहीं था कि उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है। 

अब BJP कुछ इस अंदाज में क्रिकेट से दूर करेंगी आपसी मनमुटाव

पीड़ित ने जब अपना मोबाइल चेक किया तो उसकी सारी पोल खुल गई। पहले पूछने पर उसने चोरी की बात से इंकार किया। तब पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी महिला सुमन एटा यूपी की रहने वाली है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.