Sunday, Jun 04, 2023
-->
villagers attacked npcl team during raiding

छापेमारी कार्रवाई के दौरान एनपीसीएल की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

  • Updated on 7/27/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के झालड़ा गांव में मंगलवार रात छापामार कार्रवाई करने गई एनपीसीएल (नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाद में टीम ने थाने पहुंचकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में विभाग के जेई की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार सुबह तीन नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एनपीसीएल के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी टीम के करीब 8 लोग क्षेत्र के झालड़ा गांव में अभियान के तहत छापामार कार्रवाई करने के लिए गई हुए थे। जहां उन्होंने देखा कि गांव के कुछ लोग गांव के बाहरी छोर पर लगे ट्रांसफॉर्मर से अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। जब उन्होंने ट्रांसफॉर्मर से लगे केबिल की फोटो और वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने वहां पहुंचकर टीम के लोगों के साथ गाली-गलौज देनी शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी अवैध हथियार लहराकर और लाठी-डंडे लेकर टीम को दौड़ाने लगे। इस दौरान टीम के कई लोगों के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट भी की गई। इस घटना में कई लोगों को चोट भी आई है। जहां से बाद में भागकर सभी ने अपनी जान बचाई। बुधवार को थाने पहुंचकर जेई प्रदीप कुमार ने झालड़ा गांव के रहने वाले आरोपी दो सगे भाई प्रिंस, बिल्लू और प्रवीन समेत 3 अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि जेई की शिकायत पर तीन नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.