नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। विवेक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पेश की गई है और रिपोर्ट में बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि विवेक को चेहरे के बाईं तरफ प्वॉइंट - ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक विवेक के शरीर में गोली ऊपर से नीचे की तरफ गई थी। इसका मतलब है कि किसी ऊंची जगह से या गाड़ी के बोनट पर चढ़कर विवेक को गोली मारी गई थी।
विवेक तिवारी हत्याकांड: लखनऊ शूटआउट पर आरोपी सिपाही ने दी सफाई
ये है पूरा मामला
गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक कार खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य सिपाही वहां पहुंचे। दोनों ने कार में एक युवक और युवती को देखा तो मामला संदिग्ध समझ उनसे पूछताछ के लिए कार के पास पहुंचे। इतने में ही कार चला रहे विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी।
विवेक तिवारी हत्याकांड: परिजनों ने सीएम योगी के सामने रखी 3 मांगें
आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे सिपाहियों को चोट आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर भी जब कार नहीं रुकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी। विवेक के साथ कार में बैठी महिला ने बताया कि विवेक के सिर से खून बहता देख उसने मदद के लिए गुहार लगाई। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। विवेक के साथ मौजूद महिला ने मीडिया से कहा कि अभी मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं बस मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
नूंह हिंसा: कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत
मुख्य सूचना आयुक्त सिन्हा का कार्यकाल समाप्त, उत्तराधिकारी का ऐलान...
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...