Saturday, Mar 25, 2023
-->
wanted crook of 23 criminal cases caught

पकड़ा गया 23 आपराधिक मामलों का वांटेड बदमाश

  • Updated on 5/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 23 आपराधिक मामलों का वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट, झपटमारी, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी रोहित अभुवा (27) विवेक विहार का हार्डकोर बीसी भी है। इसके पास से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर उसे तिहाड़ भेज दिया है।
  क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस संदिग्ध बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि विवेक विहार का एक्टिव बीसी रोहित लूट की बड़ी साजिश रच रहा है। सूचना के आधार पर
एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एआरएससी यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार, हेड कांस्टेबल सुमन पाल, कांस्टेबल सुशील की टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कस्तूरबा नगर धर्मकांटा के पास ट्रैप लगा दिया। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा पुलिस टीम ने उसे हथियार के साथ दबोच लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक रोहित कस्तूरबा नगर इलाके का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने बुलंदशहर यूपी के रहने वाले नायक नाम के व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी रोहित से हुई पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.