Thursday, Mar 23, 2023
-->
weapons consignment was being brought from across the border by drone, bsf dropped it

सीमापार से ड्रोन से लाई जा रही थी हथियारों की खेप, बीएसएफ ने गिराया

  • Updated on 1/18/2023

पंजाब के जिला गुरदासपुर में ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप में 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 राउंड बरामद

नई दिल्ली/ मुकेश ठाकुर /टीम डिजिटल।

पुजाब के गुरदासपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बाल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान से भारत में ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप पहुँचाने की एक साजिश कोई नाकाम कर दिया हैं। तैनात जवानों ने ड्रोन कोई गिरा कर विदेशी हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। बरामद खेप में 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 राउंड हैं।

बीएसएफ पंजाब सीमा के जान संपर्क अधिकारी ने बताया कि 17-18 जनवरी की रात में, गुरदासपुर जिले के उंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ के एक दल ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। बीएसएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान पार्टी को पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज भी सुनाई दी।

 इसके बाद क्षेत्र की प्रारंभिक खोज के दौरान, लकड़ी के आधार फ्रेम वाला एक पैकेट गांव - उंचा टकला, जिला - गुरदासपुर के बाहरी इलाके में खेती के खेत में पड़ा हुआ मिला।

 इस पैकेट को खोलने पर 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 राउंड बरामद हुए। तत्काल क्षेत्र की विस्तृत खोज जारी है।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.