नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमन विहार इलाके में कार सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की। बदमाशों ने कई राउंड गोली भी चलाई। गोली किसी को नहीं लगी। बदमाश मकान मालिक के भाई को बंदूक की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पकड़े जाने के डर से बदमाश अपनी कार छोड़कर मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कोर्पियो कार को जब्त कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
IGNOU स्टूडेंट को सरेआम पड़ोसियों ने घर में घुस कर पीटा, आहत छात्रा ने की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार शाम को मुकरबाद चौक भागय विहार,अमन विहार स्थित एक घर में आधा दर्जन बदमाशों ने लूटपाट की है। पुलिस मौके पर पहुंची। मकान मालिक संजू ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों की सहायता से उन्होंने सफेद रंग की स्कार्पियो कार पकड़ ली। जिसको छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे।
परिवार वालों ने बताया कि कई बदमाशों ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था। घर में जब संजू का छोटा भाई रिंकू और उसकी भाभी थी। करीब आधा दर्जन बदमाश घर में घुसे और अधाधुधं गोलियां चलाई। बदमाशों ने घर में लूटपाट की। बदमाशों का जब रिंकू ने विरोध किया। बदमाशों ने बंदूक की बट से उसपर कई वार किये। गोलियों की आवाज सूनकर जबतक पड़ोसी मौके पर पहुंचते। बदमाश पकड़े जाने के डर से कार छोड़कर फरार हो गए।
नौकरी से लौट रहे नाबालिग को पार्क में बुलाकर चाकू घोंपा, मौत
वहीं दूसरी घटना विजय विहार इलाके की है जहां नौकरी से लौट रहे नाबालिग को पार्क में बुलाकर चाकू से घोपकर निर्मम हत्या कर दी। नाबालिग परिवार का इकलौता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस वारदात में नाबालिगों का हाथ होने की आशंका व्यक्त कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ एच ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में रहता था। अभिषेक परिवार में इकलौता था। वह अवंतिका मार्केट स्थित एक गारमेंट शोरूम में नौकरी करता था। वारदात की रात करीब साढे नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। अभिषेक को अवंतिका नृसिंग पार्क में चाकू मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ हालत में शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक के करीब चार से 5 चाकू से वार कर हत्या की गई है। परिवार वालों को वारदात की सूचना दी।
दिल्ली के बाद गाजियाबाद से छुड़ाई गईं 28 नेपाली लड़कियां, दो फ्लैटों में बंधक बनाकर रखा गया
परिवार वालों ने बताया कि रामलीला की वजह से उसकी ड्यूटी लाल किला मैदान में थी। रात करीब 10:30 बजे अभिषेक की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर अभिषेक के एक अन्य दोस्त ने बताया कि वारदात के वक्त दोनों घर की तरफ पैदल ही आ रहे थे। पार्क के पास 3 से 4 युवक मिले। जो दोनों को पार्क में ले गए। दोनों को पकड़कर मारपीट करने लगे। अभिषेक का दोस्त तो बदमाशों के चुंगल से छुटकर भाग गया। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया। अभिषेक जब कुछ देर बाद वापस अभिषेक के पास पहुंचा। वह जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
गैंगस्टर नीरज बवानिया की बहन के चेहरे पर मारी गोली तीसरी वारदात बवाना इलाके की है जहां एक राहगीर महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। महिला गैंगस्टर नीरज बवानिया की रिश्ते में बहन लगती है। जिसपर पिछले 4 महीने में दूसरी बार बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। घायलावस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताई। गोली महिला के चेहरे पर मारी गई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया। जिस तरह से वारदात हुई है उसको देखते हुए पुलिस को लगता है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक घायल महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। वह अपने 2 बच्चों के साथ रहती है। सोमवार दोपहर ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम को बवाना पन्ना मौजा इलाके में ज्योति को गोली मारने की सूचना मिली। पुलिस ने ज्योति को राजा हरिशचन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुग्राम कांड: जज के बेटे ने तोड़ा दम, पिता ने लिया अंग दान का फैसला
पुलिस आपसी रंजिश की आशंका मान रही है। गत् 6 अक्तूबर की रात को ज्योति जब अपने पति के साथ फूटपाथ पर रेहड़ी पर चिकन बेच रही थी। बाइक सवार बदमाशों ने अमित को गोली मार दी थी।
गोली अमित की छाती में लगने के बाद पीठ से बाहर निकालकर ज्योति की थाई में लगकर फंस गई थी। अमित की मौके पर ही मौत हो गई थी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर ज्योति की थाई से गोली निकाली थी। बवाना पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को पकड़ा था। जबकि दो अन्यों की तलाश में पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है। ज्योति कुछ ही दिन पहले अस्पताल से बाहर आई थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना
हिंसा से प्रभावित मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से लूटे...
नौसेना ने महिला अग्निवीर प्रशिक्षु की मौत के मामले में ‘बोर्ड ऑफ...