हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के लिए भीड़ जुटाने वाली महिला गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम अदालत ने आरोपी महिला को किया था भगौड़ा घोषित
पूर्वी दिल्ली, 14 अक्तूबर (नवोदय टाइम्स): उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए संप्रदायिक दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में भीड़ जुटाने वाली महिला रवीश (27) को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी महिला को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इसने भीड़ जमा करने के अलावा लोगों को दंगे के लिए उकसाने का काम भी किया था।
डीसीपी नॉर्थ.ईस्ट संजय सेन ने बताया कि सीएए.एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के बाद हुए दंगे के दौरान 25 फरवरी 2020 को दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की दयालपुर थाना इलाके में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 5 मुख्य आरोपी थे, जो फरार चल रहे थे। इन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था। इन्हीं में से एक रवीश थी।
इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर हरीश चंद्र, एसआई अखिल चौधरी, एएसआई हरेंद्र सिंह, राजीव त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल सचिन देव, सरवन, नितिन, कॉन्स्टेबल दीपक, महिला कॉन्स्टेबल संतोष आदि की टीम को लगाया गया। टीम पिछले एक महीने से इस पर काम कर रही थी।
टीम ने रवीश के कई कनेक्टिंग नंबर प्राप्त किए और इन नंबरों की निगरानी के आधार पर कई स्थानों नोएडा, जाफराबाद, सरिता विहार, गुरुग्राम में बारी.बारी से नजर रखी। इसी कड़ी में वीरवार को टीम को रवीश के बारे में सूवना मिली कि जिस कंपनी में काम करती है, वहां जा रही है। टीम ने नोएडा सेक्टर.63 से शाम 5:30 बजे रवीश को दबोच लिया।
दंगा करने के लिये भीड़ जुटाने वाली रवीश ने बीए तक पढ़ाई की है। उसे तकनीकी जानकारी भी है। इस कारण वह 2 सालों से जाफराबद इलाके में छिपकर रह रही थी और पुलिस के हाथ नहीं लग रही थी। इस दौरान वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी भी कर रही थी।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी