सीसीटीवी फुटेज में नजर आई पॉलीथिन लेकर आती महिला पुलिस कर रही महिला की पहचान करने का प्रयास पूर्वी दिल्ली, 9 जून (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला के पांडव नगर स्थित रामलीला मैदान में लगातार तीन दिनों से फेंके जा रहे लाश के टुकड़ों के मामले में पुलिस मैदान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या करने के बाद लाश के टुकड़े फेंकने वाली एक महिला भी हो सकती है। क्योंकि मैदान के आसपास लगे एक सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को एक महिला पार्क के अंदर पॉलिथिन में कुछ लेकर आती दिखाई दे रही है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल महिला पर ही पुलिस को शक है कि वही लाश के टुकड़े मैदान में डाल रही है।
बता दें के कि जिस मैदान में लाश के टुकड़े मिल रहे हैं, वह पूर्वी जिला के साइबर पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे है। मैदान की दीवार के पास ही एक पुलिस चौकी भी बनी हुई है। रविवार रात से जिस खाली मैदान में लाश के टुकड़े मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, वह पार्क कल्याणपुरी 20 ब्लॉक के ठीक सामने है।
मैदान में जहां प्रवेश करने का रास्ता है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ है, वहीं पार्क की दूसरी बाउंड्री पूर्वी जिला के साइबर पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग से सटी है। जिन जगहों पर लाश के टुकड़े में मिले हैं, उसका दायरा 150-200 मीटर के आसपास है। बता दें कि अभी तक मैदान से दो टांगें, एक सिर और हाथ का एक टुकड़ा बरामद हो चुका है।
पुलिस पूर्वी दिल्ली के अलावा दूसरे जिलों से गायब लोगों की भी जांच कर रही है। पुलिस की एक टीम कल्याणपुरी, मयूर विहार, न्यू अशोक नगर, पांडव नगर व उसके पास के एरिया की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुलिस का मानना है कि शव के टुकड़े मैदान के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित किसी घर से वहां फैंके गए हैं।
लोगों में दहशत बच्चों को नहीं भेज रहे बाहर बार-बार लाश के टुकड़े मिलने से मैदान के सामने रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि लाश किसी लडक़ी की है। उनका कहना है कि ऐसे में हम अपने घर की बेटियों व छोटे बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। अगर बच्चे बाहर जाते भी हैं तो उनके साथ घर का कोई सदस्य भी जाता है।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया