Saturday, Jun 03, 2023
-->
woman-s-severed-hands-and-legs-found-in-drain-no-clue-of-head-and-torso

नाली में मिले महिला के कटे हाथ पैर , सिर व धड़ का सुराग नहीं

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-8 के एक नाली में वीरवार सुबह एक महिला के पैर व हाथ मिलने से हडक़ंप मच गया। सूचना  पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए हाथ व पैर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ साथ सफाई कर्मियों को बुला कर नाले में महिला का सिर व धड़ की तलाश कराई लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या के बाद हत्यारे ने शव के कई टुकड़े कर उसे अलग अलग स्थानों पर फेंका है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह सेक्टर-8 के औद्योगिक एरिया में ई ब्लॉक में फैक्टरियों के बाहर बनी तीन फुट की नाली में आज सुबह कुछ लोगों ने मानव अंग के टुकड़े यानि कटे हुए हाथ व पैर देखे। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर फेस वन थाना पुलिस के अलावा एसीपी व फोरेसिंक टीम पहुंच गई। पुलिस ने कटे हुए हाथ व पैर कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर सफाई कर्मियों की मदद से आसपास की नालियों में भी शरीर के बाकी अंगो सिर व धड़ की तलाश में एक अभियान चलाया लेकिन वह नहीं मिले। डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंदर ने बताया कि मानव अंगो को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह चार पांच दिन पुराने है और किसी महिला के है। पुलिस आसपास की फैक्टरियों में काम करने वाले कर्मचारियों व सेक्टर-8 की झुज्गियों में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कोई महिला लापता तो नहीं है। वहीं आशंका है कि किसी ने कहीं और हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग अलग जगह फेंके है। दो दिन पहले हिंडन नदी में भी ईकोटेक थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला था। उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.