नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। पहलवानों द्वारा पूरे देशभर से समर्थन जुटाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि 28 मई को नई संसद के सामने महिला सम्मान महापंचायत की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसके लिए पहलवानों का कहना है कि महापंचायत पूरी तरह शांतिपूर्ण व अनुशासित रहेगी। इस महापंचायत में देशभर से बड़ी संख्या में महिलाएं, किसान व खाप पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। | अंग्रेजों ने बनाया था मकबरे को हनीमून स्पॉट, फारसी कारीगरी का है बेजोड़ नमूना
28 मई को बॉर्डर पर एकत्र होंगीं जत्थेबंदियां और खाप पंचायतें बता दें कि शुक्रवार को खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत होगी, जिसमें हरियाणा और पंजाब से आने वाले किसान-मजदूर जत्थेबंदियां सुबह 11 बजे तक सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेंगी। वहीं हरियाणा की खाप पंचायतें और टोल प्लाज़ा पर जारी धरनों की संघर्ष कमेटियां टीकरी बॉर्डर पर सुबह 11 बजे तक पहुंचेंगी। उत्तर प्रदेश से आने वाली किसान जत्थेबंदियां और खाप पंचायतें सुबह 11 बजे तक गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगी। इनके अलावा देशभर से आने वाले जो साथी ट्रेन या बस से आएंगे वो सभी सुबह 11 बजे जंतर मंतर स्थित धरनास्थल पर पहुंचेंगे। दिल्ली के सभी जन संगठन, महिला संगठन और छात्र संगठन भी जंतरमंतर पर ही पहुँचेंगे। इसके बाद आधे घंटे तक सभी मोर्चों पर जलपान होगा और साढे 11 बजे सभी मोर्चों से शांतिपूर्वक संसद के सामने प्रस्तावित महिला सम्मान महापंचायत के लिए मार्च शुरू होगा जो संसद भवन के सामने पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगा। पवित्र सेंगोल अंग्रेजों से भारत को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है : अमित शाह
पुलिस करे बल प्रयोग, हम अहिंसा का रास्ता अपनाएंगें खिलाड़ियों ने कहा कि हम हर हाल में शांतिपूर्ण रहेंगे और पूरे अनुशासन के साथ चलेंगे। पुलिस अगर लाठी चार्ज करेगी, आंसू गैस के गोले दागेगी या वाटर कैनन का उपयोग करेगी तो भी हम हिंसा का कोई रास्ता नहीं अपनाएंगे और सब कुछ सहेंगे। पुलिस अगर गिरफ्तार करेगी तो हम सब शांति के साथ गिरफ्तारी भी देंगे। शनिवार दोपहर तक हर बॉर्डर की कमिटी में यह घोषणा कर दी जाएगी कि आंदोलन में भाग ले रहे जत्थेबंदियों और कमेटियों के एक-एक आदमी होंगे। खेलते-कूदते सीखें नेशनल साइंस सेंटर में साइंस
महिला खिलाड़ियों ने किया देशभर की महिलाओं का आह्वाहन महिला खिलाड़ियों ने देशभर की महिलाओं का आह्वान किया कि वे महिला सम्मान महापंचायत में जरूर पहुंचे। इसके अलावा देश में जितनी भी महिला सांसद, विधायक हैं, चाहे वो किसी भी पार्टी या किसी भी प्रदेश की हों वो भी इस महिला सम्मान महापंचायत में जरूर आएं। इस महापंचायत में पांच महिला खिलाड़ी, महिला संगठन की नेता और सशक्त ग्रामीण महिला अपनी बात सरकार के सामने रखेंगी और देश की महिलाएं उस दिन एक बड़ा फैसला लेकर इंसाफ मांगेंगी। किताबों की दुनिया है पुस्तकालय, दिल्ली के पुस्तकालय में मिलेंगी दुर्लभ पुस्तकें
खाप ने राष्ट्रपति को भी महापंचायत का बुलावा भेजा महिला सम्मान महापंचायत के लिए खापों द्वारा राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया है। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को महापंचायत का बुलावा भेजा है। ताकि वो इन बच्चों को न्याय दिलवाने में एक मदद करें। उन्होंने कहा कि महापंचायत में आने वालों को रोका नहीं जाना चाहिए, साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील है कि जो भी इस महापंचायत में आएंगे उन सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की है।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र