नई दिल्ली, (टीम डिजीटल): उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यह आप जानते हैं। आप यह भी जानते होंगे कि योगी के मंत्रिमंडल में सिद्धार्थ नाथ सिंह के एक कैबिनेट मंत्री भी हैं। इन्हीं कैबिनेट मंत्री के साथ एक बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हो गया है। दरअसल, दिल्ली से सटे नोएडा में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें एक कम्पनी में शेयर होल्डर बना दिया। मंत्री जी को जब इसका पता चला तो उन्होंने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की जांच साइबर क्राइम टीम को सौंपी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि एक मीडिया हाउस के सीनियर एडिटर की ओर से उन्हें एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। ई-मेल के माध्यम से पता चला कि दिल्ली स्थित कम्पनी परमहंस टेक्नोलोजीस के हरिमोहन सर्राफ ने सिद्धार्थ नाथ सिंह को कंपनी का होल्डर बना रखा है। इस मामले को लेकर जब कैबिनेट मंत्री से हरिमोहन सर्राफ और परमहंस टेक्नोलोजीस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया इस कंपनी से उनका कोई लेना नहीं है। मंत्री ने कहा कि और वह कभी इस कंपनी के शेयर होल्डर नहीं रहे हैं। हरिमोहन सर्राफ भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। कैबिनेट मंत्री ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बनाया गया है। इस कंपनी का शेयर होल्डर बनने की जानकारी कैबिनेट मंत्री को मेल आने के बाद हुई। इसके बाद पीडि़त की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी को नामजद कर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि साइबर क्राइम टीम और पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में काफी क्लू मिले हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक
दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच की जाए : भाजपा सांसद निशिकांत...
हिमंत की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ किया मानहानि का...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के समन को झारखंड हाई कोर्ट में दी...
PM मोदी ने वाराणसी में किया अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास
पुलिस की लचर जांच से निराश सुप्रीम कोर्ट ने की जांच संहिता की हिमायत
कांग्रेस ने BJP के साथ गठबंधन के बाद JDS की धर्मनिरपेक्ष साख पर उठाए...
SEBI ने म्यूचुअल फंड की फोरेंसिक जांच के लिए 34 इकाइयों को किया...
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूछा- जोशीमठ पर विशेषज्ञों की रिपोर्ट...