Monday, May 29, 2023
-->
your-fate-will-be-like-musewala-salman-received-threat-letter-police-record-salim-khan-statement

सलमान खान को मिला धमकी पत्र, कहा- ‘मूसेवाला के जैसा होगा तुम्हारा हश्र’ 

  • Updated on 6/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया, जिन्हें एक दिन पहले पत्र के माध्यम से धमकी मिली थी कि पिता-पुत्र की जोड़ी का हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा स्थित सलमान खान के घर का दौरा करने और घर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने के बाद पुलिस अभिनेता का बयान दर्ज नहीं कर सकी क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे।

पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले को लेकर छोटे देश भी भारत को दे रहे हैं चुनौती: AAP

 

      एक पुलिस सूत्र के अनुसार, पत्र में कहा गया है ‘‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी तुम्हारा हश्र मूसेवाला जैसा होगा जी.बी. एल.बी.।’’  अटकलें हैं कि‘जी. बी’और‘एल. बी.’कुख्यात आरोपी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का उल्लेख करते हैं। हालांकि, पुलिस ने इस पहलू पर कोई बयान नहीं दिया। गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हत्या में शामिल हो सकता था।    

पीएम मोदी पर शिवसेना का तंज  - कश्मीर में लोग परेशान हैं लेकिन ‘राजा’ जश्न में व्यस्त हैं

  मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र को ‘‘गंभीरता से’’ लिया है।  उन्होंने कहा ‘‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या पत्र फर्जी है और साथ ही हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (शामिल होने) के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं।  एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सलीम खान और उनके दो अंगरक्षकों का बयान दर्ज किया, लेकिन वह सलमान खान का बयान दर्ज नहीं कर सकी, क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे।    

अडानी ग्रुप और जीएमआर ने अल्टीमेट खो-खो लीग में खरीदी टीम

  उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र किए हैं जिसने, रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड में उस बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा जिसपर सुबह की सैर के बाद सलीम खान बैठे थे । अधिकारी ने कहा कि बेंच से 30 मीटर की दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा था, लेकिन एक पेड़ के कारण ²श्य बाधित हो रहा है।  

कश्मीरी पंडितों की हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है जैन के खिलाफ मामला : संजय सिंह

     सोमवार को मुंबई अपराध शाखा के पांच अधिकारी स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। एक अधिकारी ने बताया कि वे अभिनेता के घर पर करीब एक घंटा रूके और फिर चले गए। बांद्रा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506-दो (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.