पड़ोसियों ने दिया वारदात को अंजाम नई दिल्ली, टीम डिजिटल । बच्चों को डांटकर शोर न मचाने के लिए कहना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला कल्याणपुरी इलाके का है जहां पड़ोसियों ने बच्चों के झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक विनोद (34) है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके भाई राजू की तलाश कर रही है। पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। विनोद के परिजनों का आरोप है कि संजय उनके परिवार से रंजिश रखता है और बात.बात पर उनसे लड़ाई करता है। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रंजिश की बात से साफ इंकार किया है। हालांकि दोनों पक्षों ने के बीच विवाद का कोई केस दर्ज है या नहीं इसकी भी जांच कराने की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से गांव फतेहा बागपत यूपी के रहने वाले विनोद परिवार के साथ खिचड़ीपुर कल्याणपुरी में रहते थे। उनके परिवार में पिता महेश, मां कमलेश, दो भाई जितेंद्र, प्रमोद के अलावा पत्नी पूजा और दो बच्चे ऋषि और बेटी अंशिका है। विनोद एमसीडी में सफाई कर्मचारी की नौकरी करते थे। विनोद के भाई जितेंद्र ने बताया कि इनके पड़ोस में संजय व राजू नामक दो शख्स अपने.अपने परिवारों के साथ रहते हैं। रात के समय विनोद के बच्चे संजय व राजू के बच्चों के साथ गली में खेल रहे थे। बच्चों में आपस में तू.तू मैं.मैं हो गई। उस समय विनोद खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। विनोद ने बच्चों को डांटकर शोर न मचाने के लिए कहा। आरोप है कि शोर सुनकर संजय और राजू बाहर आ गए। उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने विनोद के डांटने की बात बताई। सीने पर ईंट लगने हुआ विनोद अचेत... आरोप है कि कहासुनी के दौरान दोनों ने विनोद को पीटना शुरू कर दिया और राजू व संजय ने पिटाई के दौरान विनोद के सीने पर ईंट मार दी। हमले में विनोद अचेत हो गया। तुरंत परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गएए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने विनोद के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया। उसमें पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस विनोद और संजय के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...