Thursday, Sep 28, 2023
-->
youth hiding behind pillar commits suicide by jumping in front of metro train

पिलर के पीछे छिपे युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

  • Updated on 6/9/2023

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना के समय युवक पिलर के पीछे छिपा हुआ था। ट्रेन के आते ही युवक ट्रैक पर कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। 
थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक युवक द्वारा मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। जांच में पता चला है कि घटना से पहले युवक मेट्रो पिलर के पीछे छुपा हुआ था। मेट्रो ट्रेन के आते ही वह अचानक टै्रक पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 35 वर्ष रही होगी। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव के कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई ऐसा दस्तावेज, आईकार्ड, या सुसाइड नोट आदि नहीं मिला जिससे उसकी पहचान होती हो और आत्महत्या करने के कारणों का पता चले। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मेट्रो सेवा रही बाधित
मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने के बाद करीब आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही। जल्दी ही ट्रैक को साफ कराकर मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया गया। 
पिछले 15 दिनों में मेट्रो के आगे कूदकर तीसरे शख्स ने की आत्महत्या 
पिछले 15 दिनों में ये तीसरा सुसाइड है। इससे पहले सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर एक इंजीनियर और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक छात्र ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
मेट्रो स्टेशन बने सुसाइड पॉइंट
जिंदगी की जद्दोजहद से हार कर मौत को गले लगाने वाले लोगों के लिए मेट्रो स्टेशन सुसाइड पॉइंट बन चुका है। इससे पहले बोटैनिकल गार्डन और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 15 और 16 के अलावा एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क पर सुसाइड किया गया है। लेकिन नोएडा का गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम होने के कारण यहां काफी शांति होने के कारण यहां सुसाइड की घटनाएं ज्यादा हुई है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.