Monday, Jun 05, 2023
-->
1-thousand-dose-kovishield-reached-charak-palika-hospital-djsgnt

चरक पालिका अस्पताल पहुंची 1 हजार डोज कोविशिल्ड, कल से शुरू होगा टीकाकरण

  • Updated on 1/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के मोती बाग स्थित सबसे बडे अस्पताल चरक पालिका में शुक्रवार को 1 हजार डोज कोविशिल्ड पहुंच चुकी है। जिसे 16 जनवरी यानि शनिवार से हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा। चरक पालिका के अलावा ये वैक्सीन एनडीएमसी की मेटरनिटी डिस्पेंसरीज पर भी उपलब्ध रहेंगी। 

कृषि मंत्री तोमर ने किया साफ- किसान संगठनों से तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी वार्ता

प्रयोग में लाया जाएगा
जहां चरक पालिका अस्पताल में वैक्सीन स्टोर इंचार्ज डाॅ सीके बक्शी रहेंगें और अस्पताल को डिस्ट्रिक वेक्सिन स्टोर के विकल्प के रूप में भी प्रयोग में लाया जाएगा। वहीं एनडीएमसी इलाके में इसके अलावा डीजीडी सेंटर मोती बाग, एमसीडब्ल्यूसी मोतीबाग, मंदिर मार्ग, बाबर रोड, गोल्फ लिंक, किदवई नगर ईस्ट, धर्म मार्ग, सरोजिनी नगर, एमसीडब्ल्यू मोती बाग व पालिका मेटरनिटी हाॅस्पिटल में उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान सभी स्टोर इंचार्ज को भारत सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है।

किसान संगठनों ने मान के फैसले का किया स्वागत, लेकिन कहा- कमेटी को नहीं करेंगे स्वीकार

सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर
वहीं इस पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। कोविड-19 की वैक्सीन से पहले लाॅक बुक में बकायदा विधिवत इंट्री को अनिवार्य बताया गया है। स्टोर इंचार्ज को कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए इलाके के थानाध्यक्ष से सामंजस्य स्थापित करने की बात कही गई है ताकि वहां पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में स्टोर्स में वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सके। बता दें कि नई दिल्ली जिले में कुल 28 सेंटर बनाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से हटे भूपिन्दर मान, योगेंद्र यादव बोले- पहला विकेट गिरा!

एसडीएम निभाएंगे अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें एसडीएम व स्टेशन हाउस आॅफिसरों को जिला स्तर पर वैक्सीन स्टोर इंचार्ज के संपर्क में रहने के साथ ही उन सेंटर के सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने का आदेश दिया गया है। यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति सेंटर्स के बाहर किसी प्रकार का उपद्रव करता पाया गया तो उसके खिलाफ इंडियन पैनल कोड 1860 के अंतर्गत एक्शन लिया जाएगा साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व द एपिडेमिक डिजिज एक्ट 1897 के अंर्तगत कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.