Thursday, Jun 01, 2023
-->
152-new-cases-of-corona-in-delhi

दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले

  • Updated on 3/25/2023

-संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 152 नए मामले आए और संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत पर पहुंच गई। एक दिन पहले संक्रमण दर 4.95 प्रतिशत थी। सक्रिय मरीजों की संख्या 424 हो गई है। राहत की बात है कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

राजधानी में एक दिन में 2282 लोगों की कोरोना जांच की गई। राजधानी में अब तक कोरोना के 2008440 मामले आ चुके हैं,जिसमें से 1981492 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय कोरोना के 22 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 250 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। कोरोना अस्पतालों में 7984 बेड हैं,जिसमें 7957 बेड खाली हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी समस्या से निपटने के लिए अस्पतालों व प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि जरूरत के आधार पर दवाईयां व अन्य की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही, जांच को भी बढ़ाया जाए। इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.