नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट अप प्रोग्राम बिजनेस ब्लास्टर्स का पहला चरण रविवार को पूरा हुआ। कई निवेशक दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बिजनेस स्टार्स के स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं। रविवार को पहले सेशन के आठवें और अंतिम एपिसोड में उद्यम के फाउंडर मेकीन माहेश्वरी, हड़प्पा एजुकेशन की सीईओ व फाउंडर श्रेयशी सिंह ने जज की भूमिका निभाते हुए इन युवा एंत्रप्रेन्योर्स के स्टार्टअप को समझा और उसमे निवेश किया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बतौर जज कार्यक्रम में शामिल रहे। शो में इन्वेस्टर्स के सामने अपना आईडिया पेश करने वाली पहली टीम डिजिटल सुरक्षा थी। टीम ने दुकानों से सेंधमारी को रोकने के लिए एक शटर अलार्म सिस्टम तैयार किया है जो शटर को हिलाने पर न केवल सायरन के साथ बज उठता है बल्कि फोन कॉल के साथ दुकान मालिक को अलर्ट भी करता है। टीम ने अपने इस अलार्म को चोर मचाए शोर, नाम दिया है। स्टूडेंट्स के इस आईडिया से प्रभावित होकर इन्वेस्टर्स ने इस स्टार्टअप आईडिया में 1.75 लाख रूपये का निवेश किया। स्कूलों की लड़कियों ने हाथ से बुने बेडस्प्रेड, स्वेटर और पोंचो का स्टार्टअप बनाया है और इन बिजनेस स्टार्स को न केवल इन्वेस्टर्स से 25 हजार रुपए का निवेश मिला बल्कि साथ ही साथ इन्हें 40 बेडशीट के एडवांस आर्डर भी मिले। मोबिलिटी ट्रांसफॉर्मर्स स्टार्टअप ने विकलांगों के लिए कम कीमत वाली मोटर चलित व्हीलचेयर का प्रोटोटाइप बनाया है। टीम को 1.75 लाख रुपए निवेश मिला। बिजनेस ब्लास्टर्स के 8 एपिसोड में केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बिजऩेस स्टार्स को मेंटरशिप और सपोर्ट के साथ फंडिंग, ग्रांट और एडवांस ऑर्डर के रूप में 25 लाख रुपये से अधिक का मिला निवेश। बिजनेस ब्लास्टर्स के आठ एपिसोड के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बडिंग एंत्रप्रेन्योर्स की 24 टीमों को प्रसिद्ध उद्यमियों से भारी निवेश, गाइडेंस और मेंटरशिप मिला है।
दिल्ली में एक दशक बाद एकीकृत MCD अस्तित्व में आई, चुनाव की अटकलें शुरू
‘AAP’ के अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस से माफी की मांग की, कानूनी...
के. चंद्रशेखर राव ने कहा- किसान चाहें तो बदल सकते हैं सरकार
84 के दंगा पीड़ितों संबंधी नीति में भर्ती में वरीयता की परिकल्पना है,...
भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: शाह
सुप्रीम कोर्ट ने घोटाला मामलों में FIRs को एक जगह करने का दिया आदेश
दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की योजना से ‘पीछे हटे’ BJP शासित हिमाचल,...
मेहुल चोकसी के खिलाफ देश में ‘अवैध प्रवेश’ का आरोप डोमिनिका ने लिया...
कांग्रेस ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा, ‘‘भ्रम‘’पैदा करने का...
सरेआम युवक पिटाई के बाद सुआ घोंपकर कर दी हत्या