Monday, Sep 25, 2023
-->
2delhi covid19 9 new cases of corona in delhi 1 death

Delhi Covid19 Update : दिल्ली में कोरोना के 29 नए मामले, 1 मौत

  • Updated on 10/11/2021

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के कारण इस माह दूसरी मौत हुई है। इससे पहले 2 अक्टूबर को कोविड से एक मौत हुई थी।

नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,195 हो गई। आंकड़ों के अनुसार अब तक 14,13,759 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 98.23 फीसदी हो गई है।

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 25,089 है। बीते 24 घंटे में 59,989 कोरोना जांच किए गए। दिल्ली में अभी इस बीमारी के 347 मरीज हैं, जिसमें से 97  होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 28265141 कोरोना जांच हुई है।  दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में महामारी की दूसरी लहर आयी थी जो काफी भयावह रही।

उस दौरान अच्छी खासी संख्या में लोगों की मौत हो गयी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की गयी। 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या थी।

इसकी तुलना में अब बेहद कम मामले आ रहे हैं। अब 10 हजार टेस्ट किए जाने पर केवल 3 से 5 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। सरकार कोरोना को लेकर पहले ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम लागू कर चुकी है। इसके तहत जब दिल्ली में एक हजार टेस्ट किए जाने पर 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, तो यह रिस्पॉन्स सिस्टम लागू हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.