-एलईडी स्क्रीन लगाने, सात साल तक देखभाल करने और सात साल तक बिजली व इंटरनेट पर करीब 475 करोड़ खर्च होगा -लोक निर्माण विभाग ने जारी किया टेंडर नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली सरकार ने राजधानी में 600 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और सीमाओं सहित शहर भर में 86 स्थानों की पहचान की है। इन स्क्रीन के जरिए सरकारी योजनाओं, सामाजिक संदेश, प्रदूषण के आंकड़ों और लोकहित के अन्य मुद्दों की जानकारी दी जाएगी। लाइव प्रसारण की भी सुविधा होगी। इस पर करीब 475 करोड़ रूपए खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि अक्तूबर के आखिर तक टेंडर आवंटित हो जाएगा और इसके बाद 9 महीने में सभी एलईडी स्क्रीन लगाने की समय सीमा तय की गई है। एलईडी स्क्रीन के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एलईडी स्क्रीन को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की उन सडक़ों जिसकी चौड़ाई 80 फुट या इससे अधिक के अहम स्थानों, चौराहों, तिराहों, भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास मार्ग पर लगाया जाएगा। स्क्रीन लगाने में 100 से 200 फुट चौड़ी सडक़ों या भारी भीड़ वाली सडक़ों को प्राथमिकता दी गई है। टेंडर के मुताबिक दो आकार के एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। 590 एलईडी स्क्रीन में प्रत्येक 9.5 फुट चौड़ी व 12.5 फुट लम्बाई वाली होगी। जबकि 10 एलईडी स्क्रीन में हर 15.5 फुट चौडी व 37.5 फुट लम्बाई वाली है। पोल व स्क्रीन लगाने और सात साल देखभाल करने का खर्च करीब 278 करोड़ रूपए आएगा। जबकि सात साल तक बिजली आपूर्ति व इंटरनेट पर 134 करोड़ रूपए खर्च होगा। बाकी खर्च अन्य मद में है। --- कहां कितने एलईडी स्क्रीन लगेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 8 स्क्रीन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन 8 स्क्रीन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन 8, कश्मीरी गेट आईएसबीटी 8 स्क्रीन, सराय काले खां आईएसबीटी 8 स्क्रीन, एयर पोर्ट रोड 12 स्क्रीन, टिकरी बार्डर 8 स्क्रीन, औचंदी बार्डर 8 स्क्रीन, सिंघु बार्डर 8 स्क्रीन, अप्सरा बार्डर 8 स्क्रीन, गाजीपुर बार्डर 8 स्क्रीन, बदरपुर बार्डर 8 स्क्रीन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन 4 स्क्रीन, भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर 4-4 स्क्रीन, रिंग रोड के अलग-अलग हिस्सों में 8-8 स्क्रीन, खजूरी खास चौक 8 स्क्रीन, मुकरबा चौक 12 स्क्रीन, पालम विहार चौक 8 स्क्रीन, रोड जंक्शन शाहीन बाग 8 स्क्रीन, टी जंक्शन खानपुर 6 स्क्रीन, तिरंगा चौक द्वारका 8 स्क्रीन व जसोला विहार 8 स्क्रीन आदि।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...